भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है. और यही कारण है कि क्रिकेट भारत के प्रत्येक गली मौहल्ले में खेला जाता है, हालाकि भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है, परंतु लोग क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट फॉर्मेट से हुई थी, परंतु बाद में आवश्यकता को देखते हुए इसमें ODI यानी एक दिवसीय फॉर्मेट जोड़ा गया. यह फॉर्मेट दिन और रात के समय तक चलता रहता है.
आज हम आप को क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें आपको बताएँगे कि किस टीम ने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाये है. इससे पहले आपको बता दे कि वनडे मैचों का प्रारंभ 70 के दशक में किया गया था. पहला वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच 1971 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, हालाकि शुरुआत में इस खेल 60-60 ओवर का मैच खेला जाता था, परंतु बाद में इसे और कम करके 50-50 ओवर का कर दिया गया था, जो आज भी जारी है.
ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम
ओडीआई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम की लिस्ट में पहले स्थान पर इंग्लैंड है. जिसने हाल ही में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रनों की पारी खेली. यह पारी 19 जून 2018 को खेली गई थी. जिसमें इंग्लैंड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 6 विकेट खोकर 481 रन बनाये थे. इंग्लैंड ने यह सर्वाधिक रन पहली पारी में खेलते हुए बनाए थे. इस मैच में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया था. और अपने बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था.
ओडीआई मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड ही है, इंग्लैंड ने वर्ष 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 444 रन का इसको बनाया था. यह मुकाबला 30 अगस्त 2016 को खेला गया था. जिसमे एलेक्स हेल्स ने शानदार 171 रन की पारी खेली थी, इसमें उनका साथ देते हुए रूट ने 85 और बटलर ने 90 रन की पारी खेली थी. और अपने बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था.
ओडीआई मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम के तीसरे स्थान पर श्रीलंका है जिसने पहली पारी में बैटिंग करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ साल 2006 में 446 रनों का स्कोर रखा. यह मैच 4 जुलाई 2006 को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमे दो बल्लेबाज जयसूर्या और दिलशान ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए शतक लगाया. यह रिकॉर्ड काफी लम्बे समय तक यानी 10 साल तक कायम रहा था. जिसे इंग्लैंड ने साल 2016 में 444 रन बनाकर तोड़ा था.