इंडिया टीम के तरफ से खेल रहे, युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले तीसरे ओडीआई सीरीज के मुकाबले में अपने बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. तीन मैचों की ओडीआई सीरीज में ईशान किशन को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपने बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए ऐसे स्कोर को स्कोरबोर्ड में रख दिया, जिसे कोई भी बल्लेबाज 3 मैच खेलकर नहीं बना पाया.
ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक
ईशान किशन ने वनडे करियर में अपना पहला दोहरा शतक बांग्लादेश के खिलाफ आज यानी 10 दिसंबर को शनिवार के दिन लगाया. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में ईशान किशन ने इतिहास रच दिया, ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया यह दोहरा शतक इशान किशन ने मात्र 126 बालों में 23 चौके और 9 छक्के जड़के लगाएं, और यूनिवर्सल किंग कहे जाने वाले क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. इशान किशन ने स्कोरबोर्ड पर कुल 131 गेंद पर 210 रन बनाए.