यदि आप एक वर्डप्रेस यूजर है तो आपको क्लाउडफ्लेयर जरूर उपयोग करना चाहिए, क्लाउडफ्लेयर उपयोग करने से आपके ब्लॉग/वेबसाइट बहुत सारे फायदे मिलते हैं, क्लाउडफ्लेयर दो वर्जन में उपलब्ध है, free और paid. यदि आप क्लाउडफ्लेयर नहीं उपयोग करते है, या फिर आपने कभी भी क्लाउडफ्लेयर का नाम नहीं सुना है, तो ये ब्लॉक आपके लिए उपयोगी होगा, इस ब्लॉक में हम तकनीकी स्केल की मदद से क्लाउडफ्लेयर के बारे में जानेंगे.
क्लाउडफ्लेयर क्या होता है, और यह किस प्रकार से काम करता है?
क्लाउडफ्लेयर को अच्छी तरह से समझने के लिए आप को सबसे पहले आपको ये समझना होगा की इंटरनेट किस प्रकार से काम करती हैं. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए ShoutMeHindi.in web server के I.P “9.9.9.” पर hosted है.जब आप क्लाउडफ्लेयर को setup करते है तो आपको क्लाउडफ्लेयर Name Server आपके domain में add हो जाता है. और उसके बाद आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर जो भी ट्रैफिक आता है, उस सभी ट्रैफिक को क्लाउडफ्लेयर के सामने से गुजरना पड़ता है.
क्लाउडफ्लेयर आपके वेबसाइट/ब्लॉग पर आने वाले सभी ट्रैफिक को scan करके स्पैम, गैरकानूनी, जैसे चीज़ो से आपके ब्लॉग/वेबसाइट को हर टाइम में सुरक्षित रखता है. हम आपको बता दे, की यदि आप क्लाउडफ़्लेयर उपयोग करना चाहते है, तो आपको क्लाउडफ़्लेयर के free plan से शुरुवात करनी चाहिए.
आप कभी भी क्लाउडफ़्लेयर के paid plan को upgrade कर सकते है. यदि आपको क्लाउडफ़्लेयर के paid plan की जरूरत हो तभी उसके paid plan को अपग्रेड करे, नहीं तो free plan ही उपयोग करे.
क्लाउडफ़्लेयर नेटवर्क के उपयोग करने के फायदे
क्लाउडफ़्लेयर आपके वेबसाइट/ब्लॉग को ज्यादातर स्पैम आक्रमण से बचाता है. ये आपके वेबसाइट को डीडीओएस अटैक, एसक्यूएल इंजेक्शन, स्पैम टिप्पणी जैसी चीज़ो से secure करता है, यह अपनी वेबसाइट के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है.
CloudFlare के माध्यम से अनुरोध करें
CloudFlare को एक मुख्य कारण माना जाता है, और वह इस वेबसाइट को spam के तरीके से उपयोग करने की कोशिश करता है, इसलिए वह access नहीं कर पाते है, क्लाउडफ़्लेयर आपके वेबसाइट को उन सभी insecure visitor से protect करता है, जिससे आपके वेबसाइट को हानि हो सकती है, इसके साथ साथ क्लाउडफ़्लेयर से होने वाले कुछ और फयदे भी बढ़िया फायदे है.
1. होस्टिंग परिवर्तन करते टाइम में DNS propagation के लिए Wait नहीं करना पड़ता है.
यदि आप क्लाउडफ्लेयर का उपयोग कर रहे है तो आपको DNS propagation होने के लिए इन्तजार करने की जरूरत नहीं है. अपने क्लाउडफ्लेयर Dashboard,में जाये और अपने Server का I.P Address को change कर दे.
2. Free CDN
क्लाउडफ्लेयर का एक फायदा ये है, की ये free CDN है, और ये आसानी से integrate हो जाता है. मतलब की ये आपके Image URL को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है, CDN सक्षम होने पर क्लाउडफ्लेयर आपके static file (CSS, JS, Images) और Service को उसके location के हिसाब से cache करता है. क्लाउडफ्लेयर CDN का उपयोग करके आप अपने वेबसाइट की प्रदर्शन 50% तक बढ़ा सकते है, जिसकी वजह से आपका वेबसाइट पहले की तुलना में तेज़ी से open होगा, और आपके website की लोडिंग गति बढ़ जाएगी.
3. क्लाउडफ्लेयर सर्वर बैंडविड्थ को सेव करें करता है.
क्लाउडफ्लेयर spam bot ट्रैफिक को scan करके आपके bandwidth को save करता है,.क्लाउडफ्लेयर उपयोग करने का ये भी एक बढ़िया फायदा है, पिछले एक महीने में ShoutMeHindi पर क्लाउडफ्लेयर का उपयोग करने की वजह 32.73 GB Data Save किया है.
BandWidth Saved क्लाउडफ्लेयर
क्लाउडफ्लेयर के और फायदे की बात करे तो ये आपके वेबसाइट को Email harvesting से Protect करता है, क्लाउडफ्लेयर आपको free SSL (Https) भी ऑफर करता है, यदि आपको SSL की जरूरत है, तो आप क्लाउडफ्लेयर के Free Version में ही SSL का फायदा उठा सकते है.
क्लाउडफ्लेयर के कुछ और फायदे
यदि आपके वेबसाइट में क्लाउडफ्लेयर Enable है और आप अपने वेबसाइट के theme में कुछ changing करते है, तो आपको जरूरत है, की आप purge क्लाउडफ्लेयर Cache को enable Development मोड पर कर दे.
क्लाउडफ्लेयर को setup करना बहुत आसान है और आप इसको आसानी से setup कर सकते है.
जब आप इस वेबसाइट को इंस्टॉल कर लेते हैं, उसके बाद ये आपके वेबसाइट को spam चीज़ो को हमेशा सेव रखता है.
क्लाउडफ्लेयर को अपने वेबसाइट में setup करने से पहले अपने वेबसाइट की Loading Time को check कर ले और क्लाउडफ्लेयर को setup करने के कुछ दिन बाद फिर वेबसाइट की प्रदर्शन देखे.