हमें कई मुख्य कार्यों में इन दस्तावेजों की जरूरत होती है, कभी आधार कार्ड की तो कभी ड्राइविंग लाइसेंस जैसे हमारे लिए ये सभी दस्तावेज बेहद जरूरी होते हैं, वहीं, इनका कई काम भी होता है, जैसे- बैंक में खाता खुलवाना हो, किसी पहचान पत्र के रूप में चाहिए हो या फिर सिम कार्ड लेना हो आदि, ऐसे कई अन्य कामों के लिए हमें अपने दस्तावेजों की जरूरत होती है, ऐसा ही एक दस्तावेज है, हमारा पैन कार्ड, पैन कार्ड भी हमारे लिए काफी जरूरी होता है, लेकिन कई बार लोगों के साथ ये दिक्कत होती है, कि उनका पैन कार्ड चोरी हो जाता है, या फिर गुम हो जाता है, ऐसे में उनके कई काम तक अटक जाते हैं, और वो परेशान हो जाते हैं, कि क्या किया जाए जिससे उनका पैन कार्ड दोबारा बन जाए, तो चलिए हम आपको पैन कार्ड दोबारा कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
पैन कार्ड खोने पर क्या करें?
स्टेप 1
यदि आपका पैन कार्ड कहीं चोरी हो गया या फिर किसी कारण से घूम गया है,ऐसे में आप अपना पैन कार्ड दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर प्रिंट करवा सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html इस लिंक पर जाना है, क्योंकि यहीं से आपका पैन कार्ड दोबारा प्रिंट हो सकता है.
स्टेप 2
जब आपका लिंक ओपन हो जाए तो उस पर जाकर आपको अपना फॉर्म भरना है,इस बार में सबसे पहले आपको पैन कार्ड का नंबर भरना पड़ेगा, इसके अलावा अपनी जन्मतिथि, आधार कार्ड जैसी अन्य जानकारियां भी भरनी है, यहां आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी भर कर सहमति भी देनी होती है.
स्टेप 3
इन सारी प्रक्रिया के बाद आपको कैप्चर कोड भरना है, इस प्रक्रिया के उपरांत आपको सम्मिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है,आप अपने पैन कार्ड को अपने घर या पोस्ट ऑफिस में मंगा रहे हैं, ऐसे में आपको कुछ शुल्क भी देना होता है, शुल्क भरने के लिए आपको इस लिंक https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint पर जाना है.
अपने पैन कार्ड को घर मंगाने में कितना शुल्क लगेगा
पैन कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अगर आप पैन कार्ड अपने घर मंगाते हैं, तो इसके लिए आपको शुल्क देना होगा, अगर आप भारत के अंदर किसी पते पर पैन कार्ड मंगा रहे हैं, तो आपको 50 रुपये शुल्क देना होता है, जबकि अगर आप आप देश के बाहर कहीं विदेश में इसे मंगाते हैं, तो आपको 959 रुपये शुल्क देना होगा.