भारत के टेलीविजन उद्योग में पहले के मुकाबले अधिक बदलाव हो गए हैं, और कंपनियों ने तकनीक व लागत दोनों के स्तर पर बहुत से सुधार किए हैं, यही कारण है, कि इन दिनों बाजार में आपके पास पहले से बहुत ज्यादा टीवी लेने के विकल्प उपलब्ध है. परंतु इसमें से खुद के लिए बेहतरीन टीवी चुनना बहुत ही कठिन कार्य होता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लेकर आप फायदे में रह सकते हैं. और घर पर ही सिनेमा का आनंद ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन स्मार्ट टीवी के बारे में.
रेडमी 108 सेमी (43 इंच) स्मार्ट टीवी
भारत में सर्वश्रेष्ठ 43 इंच के स्मार्ट टीवी की लिस्ट में सबसे पहले इस रेडमी स्मार्ट टीवी को रखा गया है, क्योंकि अमेजन पर इसे 41 हजार से भी अधिक लोगों ने रेटिंग दीया है. उपयोगकर्ताओं ने इस टीवी को 5 में से 4.2 स्टार की रेटिंग दी है, रेडमी के स्मार्ट एलईडी टीवी में DTH चैनल के साथ-साथ प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे कई OTT प्लेटफार्म का आनंद लिया जा सकता है. इस टीवी की कीमत ₹23999 है.
टीवी की खासियत:-
1920×1080 की रिजॉल्यूशन
178 डिग्री का बड़ा व्यूइंग एंगल
20 वॉट का पावरफुल स्टीरियो स्पीकर
वनप्लस 108 सेमी (43 इंच) स्मार्ट टीवी
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि टेलीविजन की दुनिया में वनप्लस भी एक बहुत बड़ी कंपनी है. और OnePlus स्मार्ट टीवी भी भारत में सर्वश्रेष्ठ 43 इंच स्मार्ट टीवी की लिस्ट की प्रमुख दावेदार है, इस वनप्लस एंड्रॉइड एलईडी टीवी में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए 1920×1080 की रिजॉल्यूशन दिया गया है और साथ ही इसमें 60 Hertz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. और इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट का स्पीकर बेहतरीन साउंड एक्सपीरिएंस प्रदान करता है. इस टीवी की कीमत ₹24999 है.
टीवी की खासियत:-
DTH के साथ OTT सपोर्ट
वाइस कंट्रोल कनेक्टिविटी
बेजल लेस स्लिम और आकर्षक डिजाइन
सैमसंग 108 सेमी (43 इंच) स्मार्ट टीवी
सैमसंग की इस टीवी में 43 इंच की डिस्प्ले साइज होता है, और यह यह सैमसंग स्मार्ट टीवी खरीददारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, वंडरटेनमेंट सीरीज वाली इस सैमसंग एलईडी टीवी को 1920×1080 की फुल एचडी रिजॉल्यूशन दिया गया है, और साथ ही इसमें 60 hertz के रिफ्रेश रेट और डॉल्बी डिजिटल प्लस वाले 20 वॉट के स्पीकर भी दिए गए हैं. इस टीवी की कीमत ₹27990 है.
टीवी की खासियत:-
DTH के साथ OTT सपोर्ट
वॉइस कंट्रोल की सुविधा
स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन
एमआई 108 सेमी (43 इंच) एलईडी स्मार्ट टीवी
एमआई स्मार्ट टीवी को अमेजन पर 25 हजार से भी ज्यादा लोगों ने रेट किया है, और इसीलिए यह एमआई एलईडी टीवी भी भारत में सर्वश्रेष्ठ 43 इंच स्मार्ट टीवी की लिस्ट में बरकरार है. इस एमआई एंड्रॉइड टीवी को 4K अल्ट्रा HD (3840×2160) की रिजॉल्यूशन दिया गया है, और साथ ही इसमें 60 Hertz के रिफ्रेश रेट भी दिया गया है, इस टीवी की कीमत ₹30999 है.
टीवी की खासियत:-
DTH के साथ OTT सपोर्ट
30 वॉट का साउंड स्पीकर
एंड्राइड टीवी 10 और पैचवाल
एलजी 108 सेमी (43 इंच) स्मार्ट टीवी
इस एलजी स्मार्ट टीवी में भी 43 इंच का स्क्रीन है, और यह भी अमेजन पर एक टॉप रेटेड प्रोडक्ट है, जिसे यूजर्स ने 5 में से 4.4 स्टार की दमदार रेटिंग प्रदान की है, इस एलजी एलईडी टीवी में खरीददारों को 3840×2160 की रिजॉल्यूशन, 60 hertz का रिफ्रेश रेट और 20 वॉट का साउंड स्पीकर मिल जाता है. इस टीवी की कीमत ₹35990 है.
टीवी की खासियत:-
बिल्ट इन वाई-फाई कनेक्टिविटी
4K अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले
स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन