गलत खानपान और लाइफस्टाइल का असर हमारे लिवर की हेल्थ पर पड़ता है, ऐसे में बॉडी और लिवर को डिटॉक्सिफाई करना बहुत जरूरी है, बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन और लीवर फंक्शन को बेहतर बनाने में ये 5 जूस फायदेमंद माने जाते हैं, ये एनर्जी लेवल को बेहतर कर सकते हैं. इनमें कई प्रकार के व्हीटग्रास और एलोवेरा जैसे नेचुरल हर्बल मिलते हैं.
ये शरीर में मौजूद हानिकारक टॉक्सिन को बाहर करने में मददगार माने जाते हैं, इन्हें डाइजेस्टिव को बेहतर बनाने के साथ कॉन्स्टिपेशन में भी राहत देने वाला माना जाता है, इनके सेवन से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
मूल प्रकृति एलो डिटॉक्स जूस
आयुर्वेदिक रिसर्च के अनुसार यह जूस नेचुरल इनग्रेडिएंट से बना हुआ होता है, इस आयुर्वेदिक जूस में आपको एलोवेरा, पुनर्नवा, मुलेठी और सौंफ जैसे कई प्रकार के इनग्रेडिएंट्स मिल रहे हैं. जो लीवर फंक्शन को बेहतर बनाने में सहायता करते हैं, इस आयुर्वेदिक जूस के सेवन से आपको कॉन्स्टिपेशन जैसे समस्याओं से भी राहत मिलती है.
जिगर के लिए मर्म आयुर्वेद कलाका सिरप
यह लीवर को क्लीन और डिटॉक्सिफाई करने में काफी फायदेमंद माना जाने वाला आयुर्वेदिक जूस है, इसे लीवर सिरोसिस से बचाव में काफी फायदेमंद माना जाता है. यह आपके डाइजेशन और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में सहायता करता है, इसके उपयोग से आप लीवर को होने वाले कई प्रकार की समस्याओं से राहत पा सकते हैं. क्योंकि इसमें अल्कोहॉलिक और नॉन अल्कोहलिक गुण पाए जाते हैं जो लिवर में होने वाली समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करते हैं.
कपिवा लीवर केयर जूस लीवर के स्वास्थ्य के लिए (1L)
यह आयुर्वेदिक जूस 1 लीटर के पैक में आता है, इस आयुर्वेदिक जूस में एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने में सहायता करता है. इस आयुर्वेदिक जूस को बनाने के लिए 5 पोटेंट हर्ब का उपयोग किया जाता है. आयुर्वेदिक जूस को एलोवेरा, भूमि आंवला, कालमेघ और हल्दी जैसे इनग्रेडिएंट्स को मिलाकर बनाया जाता है. जिसके कारण यह लीवर को डिटॉक्सिफाई करके बॉडी को बेहतर बनाने में सहायता करता है.
वैद्यक्योर लिवर डिटॉक्स सिरप
एक आयुर्वेदिक जूस होता है, जो 450 मिलीलीटर की पैक के साथ आता है. इसे फैटी लीवर में राहत पाने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, इससे महिला और पुरुष दोनों ही उपयोग कर सकते हैं. इस जूस का सेवन करने से लीवर हेल्थ बेहतर हो जाती है.क्योंकि यह बॉडी में उपस्थित हानिकारक टॉक्सिंस को बाहर करने का कार्य करता है, जिससे लिवर हेल्थ बेहतर बनती है. यह एनर्जी लेवल और हेल्थ को भी बूस्ट करने में भी फायदेमंद होता है.
रामोषधी ऑर्गेनिक व्हीटग्रास जूस
यह 1 लीटर की पैक में आने वाला ऑर्गेनिक व्हीटग्रास जूस होता है. यह प्राकृतिक रूप से बॉडी को डिटॉक्सिफाई करके लीवर को हेल्दी बनाने की क्षमता रखता है. यह डाइजेस्टिव सिस्टम को साफ करने में भी फायदेमंद माना जाता है. यह ब्लड को प्यूरिफाई करने का भी काम करता है. इस ऑर्गेनिक जूस को विटामिंस और फाइटोकेमिकल्स जैसे फ्लेवोनॉयड का अच्छा स्रोत माना जाता है. इसलिए यह लिवर को स्वस्थ रखने में सहायता करता है.