आंवला एक प्राकृतिक औषधि और फल है, इसका उपयोग प्राकृतिक औषधि के रूप में किया जाता है, और इसके उपयोग से कई बीमारियों से राहत पाई जा सकती है, क्योंकि आंवले में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स और विटामिंस पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, आंवले के कई आयुर्वेदिक फायदे भी होते हैं, जैसे कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायता करता है, साथ ही हम आपको बता दें कि इसका सेवन करना किडनी और लीवर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.
आंवले के सेवन से स्किन क्वालिटी और हेयर ग्रोथ भी होती है, और आंवले का मुख्य रूप से उपयोग आंखों की चमक बढ़ाने के लिए किया जाता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही आंवला जूस के बारे में बताएंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं, और यह अमेजॉन पर उपलब्ध है.
बैद्यनाथ वंसर आंवला जूस
यह सबसे बेहतरीन और फायदेमंद आंवला जूस है, इसे लोगों द्वारा अमेजॉन से अधिक मात्रा में खरीदा जा रहा है, इस आंवला जूस को कोल्ड प्रेस्ड प्रोसेस से तैयार किया गया है, ताकि इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स नष्ट ना हो, और आपको जूस पीने का पूरा फायदा मिल सके, इस जूस को वजन कम करने के लिए भी काफी लाभदायक माना जाता है, साथ ही यह आंवले का जूस आपकी आंखों की रोशनी को भी बढ़ाने में फायदेमंद होता है.
विट्रो आंवला अर्जुन जूस
यह आंवला जूस 500ml के पैक के साथ आता है. यह कार्डिएक हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इस आंवले के जूस में किसी भी प्रकार की ऐडेड शुगर नहीं पाई जाती है, अमेजॉन पर इस आंवला के जूस के साथ आपको अर्जुन का भी जूस मिल रहा है, इस आंवले के जूस के सेवन से एमिनो एसिड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा मिल सकती है, इसलिए इसे अवश्य खरीदें.
न्यूट्रीऑर्ग नेचुरल आंवला जूस
ये ऑर्गिनेकली उगाया गए आंवाल से बनाया जूस है, ये 100% शुद्ध और बिना मिलावट वाला है, इसमें विटामिन-सी की अच्छी मात्रा पाई गई है, ये रोग प्रतिरोधका क्षमता को बढ़ाने में मददगार माना जाता है, इसमें फ्लैवेनॉइड्स की भी अच्छी मात्रा मिलती है, इसे बॉडी डीटॉक्सीफिकेशन में भी मददगार माना जाता है.
झंडू आंवला जूस 1L
यह 1 लीटर के पैक में आने वाला आंवला जूस है, इसमें आपको 5 दूसरे हर्ब्स का भी ब्लेंड मिलता है, ये रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बेहतर बना सकता है, इसे हड्डियों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है, ये जूस एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है, इसके सेवन से हेयर हेल्थ भी बेहतर हो सकती है, इसमें किसी भी तरह की ऐडेड शुगर नहीं मिलती है.
कपिवा वाइल्ड आंवला जूस 1L + कपिवा थार एलोवेरा जूस
यह एलोवेरा और आंवला दोनों के मिश्रण से बना हुआ जूस है, यह जूस शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी सहायता करता है, इन जूस के सेवन से आपका डाइजेशन भी बेहतर हो सकता है. साथ ही यह स्किन और हेयर संबंधी समस्याओं से भी राहत दिलाने में काफी लाभदायक होते हैं, यह जूस अमेजॉन पर उपलब्ध है, अमेजॉन से यह आप खरीद सकते हैं. इसमें आपको किसी भी तरह का एडेड शुगर नहीं मिल रही है.