Keyword Research के लिए आपको ऑनलाइन कई सारे टूल मिल जाएंगे, एक शुरुआती के होश से आप बिना किसी टूल का इस्तमाल किए ही आसानी से कीवर्ड पा सकते हैं. Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. हमें किसी भी तरह की जानकारी चाहिए इसके लिए आप सबसे पहले इस्तमाल करते हैं Google का. हमारे जैसे लाखों करोड़ ऐसे ही लोग हैं जो आपके सवालों का जवाब पाने के लिए Google की मदद लेते हैं और उन्हें उनके सवालों के जवाब मिल भी जाते हैं. हम ये बताते हैं कि किस तरह से Google का इस्तमाल हम केवल ज्ञान रखते हैं, वहीं उसका इस्तमाल हम अपने ऑनलाइन कारोबार के लिए भी कर सकते हैं. इसका इस्तमाल कर आप आसानी से अपने पोस्ट या लेख के लिए अच्छे Keyword खोज सकते हैं, जो की लॉन्गटेल होगा और आसानी से वो रैंक भी होने वाला होगा और आसनी से रैंक भी हो पाएगा.
Keyword Research क्या है?
यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हमें यह पता लगाना होता है कि लोग किन-किन की-वर्ड्स को सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं? उस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम क्या है? उस कीवर्ड पर कम्पटीशन कितना है? Keyword Research से उस कीवर्ड पर आपके रैंक होने के चांस बढ़ जाते हैं. अगर आप पोस्ट लिखने से पहले की-वर्ड रिसर्च करते हैं तो आप गूगल सर्च रिजल्ट में अच्छी पोजीशन पा सकते हैं और आपके ब्लॉग को सर्च इंजन से अच्छा खासा ट्रैफिक आसानी से मिल जाएगा.
ऐसे करें Keyword search
गूगल में कीवर्ड टाइप करके लैपटॉप या एंड्रायड फोन में “स्पेस बार” दबाएं. अब Google आपको नीचे दिखाई देने वाले कीवर्ड्स का सुझाव देगा, आप इन कीवर्ड्स को अपने कंटेंट में जरूर इस्तेमाल करें. बहुत से लोग इन की-वर्ड्स को सर्च कर रहे हैं, इसलिए गूगल इनका सुझाव दे रहा है, इसलिए अपने Post में Suggested Keyword शामिल करें.
Head Keywords – ये सिंगल वर्ड होते हैं जैसे वर्डप्रेस, एसईओ आदि. इस तरह के कीवर्ड्स की सर्च बहुत ज्यादा होती है. इन पर प्रतिस्पर्धा भी बहुत अधिक होती है और ये बेहतर परिणाम नहीं दे पाते हैं.
Body Keywords – ये दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं जैसे वर्डप्रेस गाइड, एसईओ ट्यूटोरियल्स आदि. इनकी मंथली सर्च भी ज्यादा होती है और कॉम्पिटिशन मध्यम होता है.
Long Tail Keywords – इस प्रकार के कीवर्ड में 2 या 3 से अधिक शब्द शामिल होते हैं जैसे Keyword Research कैसे करे? ये अत्यधिक लक्षित हैं और आपकी साइट पर लक्षित ट्रैफ़िक प्राप्त करने में सहायता करते हैं. इनका सर्च वॉल्यूम बहुत कम होता है और इन पर ज्यादा कॉम्पिटिशन भी नहीं होता है.
Keyword Research का महत्व
Keyword Research SEO का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह आपके वेबसाइट ट्रैफिक को बढ़ाने में मदद करता है. खासकर आपका ब्लॉग एकदम नया है.
हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर सर्च इंजन ट्रैफिक बढ़ाना चाहता है, लेकिन उनमें से ज्यादातर नहीं जानते कि कैसे? अगर वह एक नया ब्लॉगर है.
जब आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू करते है, तब यदि आपको Keyword Research के बारे में पता नहीं है और आप बिना कीवर्ड रिसर्च किए ब्लॉग पोस्ट लिखते है. नतीजतन, आपके ब्लॉग को ज्यादा ट्रैफिक नहीं मिलेगा.