भारत में विभिन्न धर्म और समुदाय के लोग निवास करते हैं, विभिन्न धर्मों के अंतर्गत अलग-अलग जातियां आती है, जिनमें से कुछ जातियों को उपजातियों में भी बांटा गया है. जिसे ओबीसी कहते हैं, इसे अन्य पिछड़ा के नाम से भी जाना जाता है, OBC वर्ग के अंतर्गत हमारे देश में एक बहुत बड़ी आबादी आती है, तो आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे कि ओबीसी श्रेणी के अंदर कौन-कौन सी जातियां आती हैं. साथ ही हम आपको अलग-अलग राज्यों में ओबीसी श्रेणी के अंतर्गत सभी जातियों को बताएंगे.
अन्य पिछड़ी जाति (OBC) किसे कहते है ?
ओबीसी का फुल फॉर्म Other Backward Class होता है, जिसे हिंदी में अन्य पिछड़ा वर्ग भी कहा जाता है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 340 और 16(4) में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण सम्बंधित कई प्रकार के प्रावधान दिए गए हैं, OBC वर्ग के अंतर्गत सरकार द्वारा समाज के आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक रूप से पिछड़े वर्ग के नागरिको को सम्मिलित किया गया है, मंडल आयोग से संपर्क करके बीपी सिंह के प्रधानमंत्रीत्व काल में अन्य पिछड़ा वर्ग को मंडल आयोग में सम्मिलित करते हुए विभिन्न सरकारी स्थानों में आरक्षण का लाभ प्रदान किया गया है, वर्ष 2006 में राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार देश के 41 फीसदी लोग OBC वर्ग के अंतर्गत आते है. सरकार द्वारा OBC वर्ग के नागरिको को 27 फीसदी आरक्षण प्रदान किया गया है.
ओबीसी में आने वाली जातियों के नाम
भारत के अलग-अलग राज्य में राज्य सरकार के द्वारा अलग-अलग जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किया गया है, साथ ही केंद्र सरकार द्वारा निम्न वर्ग में आने वाली जातियों को भी ओबीसी वर्ग को सम्मिलित किया गया है, जिनके नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-
अहीर (यादव)
जांगिड़, खाती
बंजारा, लबाना, बलादिआ
चरण
डकौत, रंगासामी (अडभोपा), देशांतरी
दरोगा, दरोगा-राजोट
धाकड़
गडरिए (गडरी), घोषी
घांची
गुज्जर, गुर्जर
जनवा, सिरवी.
जुलाहा (हिन्दू & मुस्लिम)
कलाल (टक)
कंडेरा, पिंजरा, मंसूरी
किरार (किराड़)
लखेरा (लखारा), मनिहार
लोहार, पांचाल
माली सैनी, बागवान
मिरासी, धड़ी
नाइ, बैद नाइ, साइन
पटवा (फदल)
रावत
सतिया-सिंधी
तमोली (तम्बोली)
ठठेरा, भरावा, कंसारा
मोची
चूनगर
बरी
कसाई
राइ-सिख
सिंधी मुसलमान
दमामी, नगारची
केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी श्रेणी में हजारों जातियों को सम्मिलित किया गया है, जिसे आप केंद्र सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग की आधिकारिक वेबसाइट ” ncbc.nic.in/ “ में जाकर देख सकते हैं.