अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. वैसे तो ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई तरह के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है. PhonePe एक बहुत ही लोकप्रिय इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म है. इस पर लगभग 350 मिलियन लोग पंजीकृत हैं. इससे यूजर्स UPI ट्रांजेक्शन के अलावा बैंक अकाउंट भी मैनेज करते हैं. PhonePe से मोबाइल- DTH रिचार्ज और अन्य काम भी किए जा सकते हैं. इससे जुड़ी एक और जानकारी कंपनी ने साझा की है. दरअसल, कंपनी ने बताया है कि अगर आप PhonePe ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आप सिर्फ आधार कार्ड होने पर भी UPI पेमेंट कर सकते हैं.
अब हो सकेगा मुमकिन आधार कार्ड से भी एक्टिवेट करना PhonePe को
कंपनी ने अभी हाल ही में एक खबर दी है. कंपनी ने नया फीचर जारी किया था. इस फीचर के तहत आप बिना Debit Card के भी UPI पेमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है. हालांकि इसके लिए आपको आधार कार्ड और Registered मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. कंपनी का कहना है कि इससे वे यूजर्स भी जिनके पास Debit Card नहीं है, वे इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. वर्तमान में, Google Pay, Paytm जैसे UPI ऐप्स पर प्रमाणीकरण के लिए डेबिट कार्ड के विवरण की आवश्यकता होती है. इसके बाद Registration की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. लेकिन, नए फीचर के बाद PhonePe यूजर्स बिना डेबिट कार्ड के भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
जानें क्या होगी प्रक्रिया
अगर आप नए यूजर हैं और आधार कार्ड के जरिए PhonePe पर UPI सेट करना चाहते हैं, तो यहां पूरी प्रक्रिया है.
- सबसे पहले आपको सबसे पहले Apple App Store या Google Play Store से PhonePe App डाउनलोड करना होगा.
- App डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें.
- फिर अपना मोबाइल नंबर जोड़ें.
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- OTP वेरीफाई करने के बाद माय मनी में जाएं.
- यहां पेमेंट मेथड पर क्लिक करें.
- अब अपना बैंक चुनें और Add New Bank Account पर क्लिक करें.
- अब बैंक का चयन करके और फोन नंबर को वेरीफाई करके यूपीआई सेट करे.
- PhonePe आपका अकाउंट लाएगा.
- इसके बाद यह आपके बैंक खाते को UPI से लिंक कर देगा.
- अब UPI पिन सेटअप करने के लिए आप डेबिट कार्ड या आधार कार्ड का विकल्प चुन सकते हैं.
- फिर आपको आधार के अंतिम 6 अंक दर्ज करने होंगे.
- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
- आप OTP को वेरीफाई करके यूपीआई पिन सेटअप कर सकते हैं.
- सेटअप पूरा होने के बाद, आप UPI भुगतान करने के लिए PhonePe का उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
PhonePe के हेड ऑफ पेमेंट्स दीप अग्रवाल का कहना है कि इससे UPI ऑनबोर्डिंग प्रोसेस काफी आसान हो जाएगा. वे ऐसा करने वाले पहले फिनटेक प्लेटफॉर्म बन गए हैं. अभी तक यूपीआई सेवा का इस्तेमाल करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत होती थी, लेकिन आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन के बाद डेबिट कार्ड का झंझट खत्म हो जाएगा.