रेलवे से रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं, पर कई बार रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ होने के कारण लोगों को वक्त पर टिकट नहीं मिल पा रहा है. जिससे वह हड़बड़ी में ट्रेन छूटने के डर से लोग बिना टिकट ट्रेन में सवार हो जाते हैं. अगर आप ट्रेन से बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं तो आप पर जुर्माना भी लग सकता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप ट्रेन में चढ़ने के बाद भी अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. दरअसल, Railway की तरफ़ से UTS App पर ऑनलाइन अनारक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा दी जाती है. UTS Application की मदद से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन में चढ़ने के बाद भी अनारक्षित ट्रेन टिकट Online Book कर सकते हैं.
फ्री में डाउनलोड करें
आपको बता दें Mobile App UTS Android, IOS और विंडोज वर्जन वाले Smartphpne पर काम करता है और इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. इस App से आपको ये लाभ मिलेगा कि आप फिर आसानी से टिकट का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते है. रेलवे की ओर से दी जाने वाली इस सुविधा से अनारक्षित टिकटों के अलावा Platform Ticket की भी बुकिंग की जा सकती है.
पहले भी किया था टिकट से संबंधी नियम लागू
आपको बता दें रेलवे ने अभी कुछ महीने पहले भी एक एक खास नियम लागू किया था. इस नियम के अनुसार यदि आपके पास Reservation Ticket नहीं है, तो आप बहुत परेशान हो जाते हो. कई बार आपका कोई जरूरी काम निकल आता है और आपको अपने रिश्तेदार के घर या अपने व्यवसाय से जुड़े कामों के लिए बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में तुरंत रिजर्वेशन मिलना संभव नहीं हो पाता. इसलिए रेलवे ने ऐसे लोगों की परेशानी को सुलझाया था. दरहसल, उन्होंने बताया था कि अगर आपको ट्रेन से सफर करना है तो आप Platform टिकट के जरिए यात्रा कर सकते हैं. इसका मतलब आपको सिर्फ एक प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना है और आपका काम हो जाएगा, जबकि पहले आपको ट्रेन में चढ़ने के बाद आपको टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवाना होता है.
UTS से ट्रेन टिकट बुकिंग कैसे करें
सबसे पहले आपको UTS ऐप में जाना होगा.
फिर आप Normal Booking के Options को चुनें
फिर Departure Station का नाम/कोड दर्ज करें.
उसके बाद आपको टिकट का प्रकार चुनना होगा, जैसे पैसेंजर, मेल या एक्सप्रेस.
Paper और Paperless के बीच आप जिस प्रकार का टिकट बुक करना चाहते हैं, उसे चुनें.
Wallet या अन्य Online भुगतान विधियों से भुगतान विधि चुनें.
आपको फिर अपने टिकट का पेमेंट करना होगा. फिर आपके पास टिकट बुकिंग के संबंध में एक Message आएगा.
UTS Dashboard में ‘टिकट दिखाएं’ का विकल्प होगा. उस ऑप्शन से आप टिकट देख सकते हैं.