डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी कैसे ले, अगर आप फूड इंडस्ट्री में बिजनेस करना चाहते हैं, तो domino’s पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी आप ले सकते हैं, फूड बिजनेस एक एवरग्रीन बिजनेस में आता है, जिस की डिमांड हमेशा रहती है और हमेशा यह प्रॉफिट का बिजनेस होता है. आज के इस समय में डोमिनोस पिज़्ज़ा का नाम कौन नहीं जानता है, वर्तमान समय में इंडिया के मेट्रोपॉलिटन और मध्यम शहरों में पिज़्ज़ा का क्रेज दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है. डोमिनोस पिज़्ज़ा का अधिकतर आर्डर आजकल ऑनलाइन होता है और आजकल फास्ट फूड खाना युवाओं को बहुत पसंद आता है. इस प्रकार अगर आप Domino’s Pizza का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो इसमें आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं, कि इसमें लागत कितनी आएगी, कमाई कितनी हो सकती हैं, साथ ही इस से जुड़ी और जानकारी नीचे दी गई है.
Dominos की फ्रेंचाइजी कैसे लें.
Domino’s franchise details अगर आप डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको टर्म्स एंड कंडीशन तथा फ्रेंचाइजी के बारे में उसके बिजनेस मॉडल की पूरी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप समझ पाएंगे कि डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेने पर कितना प्रॉफिट मिल पाएगा फ्रेंचाइजी लेने का सबसे आसान तरीका नीचे बताया गया है.
डोमिनोस पिज़्ज़ा की फ्रेंचाइजी क्या है
Domino’s Pizza एक फास्ट फूड बेस्ड बिजनेस है Dominos कंपनी मल्टीनेशनल कंपनी है जिसका 75 से 80 देशों में बिजनेस चल रहा है, और यह तेजी से लोगों को लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है. भारत में कुल पिज़्ज़ा खपत का 80 % पिज़्ज़ा मार्केट पर डोमिनोस पिज़्ज़ा का अधिग्रहण है. इस कंपनी की शुरुआत सबसे पहले 1960 में अमेरिका से की गई थी. और इसके संस्थापक या कंपनी के मालिक Tom Monaghan, James मोनाघन थे. यह कंपनी भारत में 1980 में बिजनेस के उद्देश्य से आई थी, जो कि अब इसे 41 साल से अधिक हो चुके हैं और इसकी लोकप्रियता भारत में दिनों दिन बढ़ रही है. इसमें भी दो प्रकार की फ्रेंचाइजी दी जाती है, जिसमें एक आप डोमिनोस पिज़्ज़ा का शॉप खोल सकते हैं. या फिर रेस्टोरेंट्स खोल सकते हैंM जहां पर लोग आकर खुद बैठकर खाएंगे या दूसरा ऑप्शन है, कि आप पिज़्ज़ा डिलीवरी का फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. दोनों अपने आप में प्रॉफिटेबल बिजनेस है, अब यह आप पर निर्भर करता है, कि आप कौन सी फ्रेंचाइजी लेते हैं.
डोमिनोज़ फ्रैंचाइज़ी बिजनेस मॉडल
आज तक पूरी दुनिया में डोमिनोज़ के 18000 अधिक आउटलेट्स खुल चुके हैं, जिसमें अभी भारत में 1000 आउटलेट्स खुले हुए हैं, जो कि भारत में 120 से अधिक शहरों में फैला हुआ है. भारत में, Domino’s Pizza franchises, Jubilant Food Works limited के अंतर्गत आ रहे हैं, यानि किसी को इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो Jubilant Food Works limited के अंतर्गत ले सकता है, और Domino’s पिज़्ज़ा डोमिनोज़ पास्ता, केक, ब्रेड, चिकन विंग्स और भी अन्य प्रकार के प्रोडक्ट बनाता है.
Domino’s फ्रेंचाइजी लेने के लिए टर्म्स एंड agreement क्या है
अगर आप डोमिनोज फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं, तो फ्रैंचाइज़ी का एग्रीमेंट 10 सालों के लिए होता है, 10 साल के बाद आपको इसे फिर से रिन्यू कराना होगा. यह फ्रैंचाइज़ी दो प्रकार की होती है, स्टैंडर्ड फ्रैंचाइज़ी और नॉन-ट्रेडिशनल स्टोर फ्रैंचाइज़ी स्टैंडर्ड फ्रैंचाइज़ी Agreement – 10 साल, नॉन-ट्रांजिशनल स्टोर के लिए फ्रैंचाइज़ी Agreement – 5 सालों के लिए होती है.
डोमिनोज़ पिज़्ज़ा फ़्रैंचाइज़ी के प्रकार
अगर आप भी डोमिनोस पिज़्ज़ा की फ्रेंचाइजी लेने से पहले आप जान ले कि किस प्रकार का यह पिज़्ज़ा या यह फूड प्रोडक्ट ऑफर करता है. डोमिनोज पिज्जा फ्रैंचाइज़ी शॉप बिजनेस मॉडल
अगर आप डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको इसमें तीन प्रकार के स्टोर मॉडल दिए जाते हैं.
- पारंपरिक स्टोर
- गैर पारंपरिक स्टोर
- संक्रमणकालीन स्टोर
डोमिनोज़ फ़्रैंचाइज़ी की विशेषताएं
- डोमिनोज पिज्जा एक मल्टीनेशनल ब्रांड है.
- कस्टमर सपोर्ट की सुविधा.
- एडवर्टाइजमेंट प्रचार प्रसार की सुविधा.
- ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट की सुविधा.
- तगड़ा प्रॉफिट होने की संभावना.
- यह पहले से फेमस ब्रांड है तो किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा.
डोमिनोज़ फ़्रैंचाइज़ी मैं निवेश कितना करना होगा.
अगर आप डोमिनोस पिज़्ज़ा की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 30 लाख से लेकर 40 लाख इन्वेस्ट करना पड़ेगा. जिसमें सभी प्रकार के कॉस्ट जोड़े गए हैं, इसमें रेस्टोरेंट के आउटलेट डिजाइन से लेकर मशीन उपकरण तथा कर्मचारी की सैलरी सभी को जोड़कर एक एस्टिमेटेड कॉस्ट कहा गया है.
डोमिनोज़ फ़्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 1500 स्क्वायर फिट से लेकर 2000 स्क्वायर फीट जमीन होनी चाहिए, जमीन लेते समय विशेष ध्यान दे इन बातों पर कि जमीन का लोकेशन हमेशा मॉल या भीड़ वाला एरिया हो स्टेशन चौक चौराहे के आसपास या मेन पॉइंट पर भी ले सकते हैं.
डोमिनोज़ फ़्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपकी कितनी योग्यता होनी चाहिए.
डोमिनोस पिज़्ज़ा की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, या एक अनुभवी इंसान होना आवश्यक है. ताकि अपने रेस्टोरेंट्स के कार्यों को देख मैनेज कर पाएं और अगर आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और सारे मापदंडों को पूरा कर देते हैं, तो आपको अलग से डोमिनोज के तरफ से ट्रेनिंग तथा कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाती है.
डोमिनोज़ फ़्रैंचाइज़ी के लिए आवेदक
डोमिनोज़ की फ्रैंचाइज़ी ऑनलाइन आवेदन करते हैं, अगर आप डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए.
- आप डोमिनोज फ्रेंचाइजी के लिए इन्वेस्टर फॉर्म भरकर डोमिनोस की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई करते हैं.
- अगर आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाता है, तब डोमिनोज फ्रेंचाइजी के तरफ से कॉल पर डिटेल के साथ आपको सारी जानकारी दे दी जाएगी.
- अगर कॉल पर पॉजिटिव direction में बातचीत होती है, और अधिकारी संतुष्ट होते हैं, तो आपकी बातचीत आगे बढ़ेगी.
- इसके बाद फ्रेंचाइजी ऑफिसर आपसे डोमिनोस फ्रेंचाइजी डेवलपमेंट पर बात करेंगे.
- इसके बाद अगर वे संतुष्ट होते हैं, तो फाइनेंशियल डाटा और जरूरी मीटिंग के बाद आपको अगले स्टेप के लिए आपको कॉल करेंगे.
- इस स्टेप के बाद आपको डोमिनोस फ्रेंचाइजी से संबंधित ट्रेनिंग, अच्छा बिजनेस कैसे चलेगा इत्यादि जरूरी ट्रेनिंग,ऑनलाइन दी जाएगी.
- पूरी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट पर साइन करना होता है, इसके बाद आप इन्वेस्टमेंट कर के डोमिनोस पिज़्ज़ा का फ्रेंचाइजीको खोल सकते हैं.