शेयर मार्केट क्या है, शेयर बाजार या Stock market एक ऐसे मार्केट को कहा जाता है, जो की असल में एक कलेक्शन होता है. बहुत से markets और exchanges जहां की रेगुलर ढंग से शेयर की बिक्री और खरीदी करते हैं. यहाँ पर केवल उन companies के share की ख़रीदारी और बिक्री होती है, जो शेयर मार्केट के लिस्ट में जुड़ी होती हैं. यह ऐसी कंपनी होती है, जिसमें आप अपना पैसा निवेश कर सकते हैं.
शेयर मार्केट एक इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है, यहां निवेशक अपने शेयर को बेच और खरीद सकते हैं. यदि इसे आसान शब्दों में कहें तो शेयर मार्केट किसी सूचीबद्ध कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है. यह बीएसई या एनएसई में ही किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर ब्रोकर के माध्यम से बेचे और खरीदे जाते हैं, क्या आपको पता है ऐसी कौन सी जगह है, जहां अपने पैसे दो पल लगाने के बाद लोगों को मुनाफा प्राप्त होता है, वो जगह share market या शेयर बाज़ार कहलाता है,शेयर बाजार के बारे में आप सभी ने सुन ही रखा होगा. मगर इसके बारे में जानकारी सबके पास नहीं होती है, इसीलिए आज हम आपको शेयर मार्केट क्या है, इसके बारे में बताएंगे.
शेयर मार्केट क्या है
Share Market और Stock Market एक ऐसा market है, जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं,यह एक ऐसी जगह है, जहां कुछ लोग बहुत पैसे कमा लेते हैं, यह फिर अपने सारे पैसे गवा देते हैं, यदि आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं, तो इसका मतलब है. कंपनी में आपकी भी साझेदारी हो जाती है.
आप जितने शेयर खरीदेंगे उस हिसाब से आपको उतने प्रतिशत का मालिक बन जाते हैं. मतलब ये है कि अगर उस कंपनी का भविष्य में मुनाफा होता है, तो आप को दुगुना पैसा वापस मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसा नहीं मिलेगा. यानी आप का पूरी तरह से नुकसान हो जाएगा.
जिस तरह Share Market में पैसे बनाना आसान है, ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है, क्योंकि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. तो आइए आगे जानते हैं, शेयर मार्केट के बारे में कुछ जानकारियां.
सम्बंधित : – यूट्यूब से ज्यादा पैसे अब आप ट्विटर से कमा सकते हैं
शेयर मार्केट में शेयर कब खरीद सकते हैं
आपको थोड़ा बहुत तो पता ही होगा की शेयर मार्केट क्या है,चलिए जान लेते है शेयर बाज़ार में शेयर कब खरीदें. Stock Market में share खरीदने से पहले आप इस लाइन में पहले experience gain कर लें की यहाँ कैसे और कब invest करना चाहिये, और कैसी कंपनी में आप अपना पैसा लगाएं और आपको मुनाफा मिले.
शेयर मार्केट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करें फिर इसके बाद इस पर निवेश करें,Share market में कौन सी कंपनी का share बढ़ा या गिरा इसके बारे में जानने के लिए economic times जैसे newspaper पढ़ सकते हैं या फिर NDTV Business न्यूज़ चैनल भी देख सकते हैं, जहाँ से आपको Share Market की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
इसमें बहुत सारा रिस्क होता है, इसीलिए यहां आप तभी निवेश करें जब आपकी आर्थिक स्थिति सही हो क्योंकि यहां घाटा भी हो सकता है, या फिर आप ऐसा भी कर सकते हैं, कि शुरू में आप Share Market में थोड़े से पैसे से निवेश करें ताकि आगे जाकर आपको ज्यादा घाटा ना हो जैसे आपका इस field में knowledge और experience बढेगा वैसे वैसे आप धीरे धीरे अपने निवेश को और बढ़ा सकते हैं.
शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं
शेयर मार्किट में पैसा कमाने के लिए आपको एक Demat account बनाना होता हैं, इसके भी दो तरीके हैं, पहला तरीका तो आप एक दलाल (broker) के पास जाकर एक Demat account खुलवा सकते हैं.
Demat account में हमारे शेयर के पैसे रखे जाते हैं, जिस तरह की हम किसी bank के खाते में अपना पैसा सुरक्षित रख सकते हैं, ठीक उसी तरह,अगर आप share market में निवेश कर रहे हैं, तो आपका demat account खुलवाना बहुत जरूरी है.
कंपनी का प्रॉफिट होने के बाद जितना मुनाफा आपको मिलेगा वह सारे पैसे आपके demat account में जायेंगे ना की आपके bank account में और demat account आपके savings account के साथ लिंक रहता है. अगर आप चाहे तो उस demat account से अपने bank account में पैसे transfer कर सकते हैं.डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको किसी भी बैंक में एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए और अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास pan card की copy और address proof होना जरूरी है.दूसरा तरीका है, कि आप किसी भी बैंक में जाकर अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं.
सम्बंधित : – 50,000 में शुरू करें ये बिजनेस और कमाएं लाखों
शेयर मार्केट डाउन क्यों होता है
अभी के समय में शेयर मार्केट डाउन होने का क्या कारण है, उन विषयों के बारे में जानकारी.
1.जैसा किआपको पता ही है, किसी भी बड़े धारक विपदा के कारण Share Market Down हो जाता है, वहीँ इस समय में coronavirus विपदा के कारण consumer behavior में बड़ा बदलाव हो जाता है, वहीँ इससे businesses को काफी नुकसान होता है, जिससे की short-term earnings के लिए अपने stocks को बेच देते हैं, वही शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव होता रहता है.
2. इस Coronavirus Crisis का कोई भी सही solution अभी तक मेह्जुद नहीं है, जिससे की ये investor sentiment को डरा देता है. वहीँ इससे Shares में भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिलती है.
3.विदेशी संस्थागत निवेशकों को मुख्य रूप से ईटीएफ की बिक्री से वैश्विक जोखिम का सामना करना पड़ता है, शेयर बाजार में यह 25,000 करोड़ रुपये के स्टॉक को प्रभावित करता है. कम कीमत वाले शेयर 2022, सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं.
हम यहां पर जानेंगे बेहतरीन 10 कम कीमत वाले शेयर 2022 में, क्योंकि सब के पास पैसे नहीं होते हैं, इसलिए यहाँ पर हम ऐसे कुछ share के बारे में जानेंगे जिनकी क़ीमत 10 रुपये से कम हो,यदि आप भी उनमें से हैं, जो शेयर बाजार में कम पूंजी के साथ 10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 में निवेश करके लाखों रुपए कमाना चाहते हैं, नीचे दी गई सूची में देखें.
NO. | COMPANY | PRICE |
1 | Suzlon Energy Ltd | Rs.9 |
2 | Reliance Power Ltd | Rs.12 |
3 | RattanIndia Power Ltd | Rs.6 |
4 | Jaiprakash Power Ventures Limited | Rs.8 |
5 | MSP Steel & Power Ltd | Rs.10 |
ध्यान दें कि जब मैंने ये लिस्ट बनायी थी, तब इन share की क़ीमत इतनी ही थी, यह शेयर रोज ऊपर नीचे होते रहते हैं