जन्मदिन सभी के लिए बहुत खास होता है. साथ ही जन्मदिन लोगों और उनके प्रियजनों के लिए खुशियां लेकर आता है. ऐसे में आज बहुत सारे लोगों का जन्मदिन भी होगा. बॉलीवुड सेलेब्स का बर्थडे सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए भी बेहद खास होता है. मशहूर सितारे जहां भी अपने जन्मदिन पर रहते हैं, उनके प्रशंसक उनसे मिलने हमेशा पहुंचते हैं. शायद ही आप जानते होंगे इनका जन्मदिन 10 नवंबर को आता है.
आशुतोष राणा
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आशुतोष राणा आज अपना जन्मदिन मना रहे है. वह हिंदी के साथ-साथ मराठी, कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने फिल्मों के अलावा साल 2010 में आए ‘काली-एक अग्निपरीक्षा’ जैसे सीरियल में भी काम किया है. आशुतोष राणा का जन्म आज ही के दिन 1967 में मध्य प्रदेश के गाडरवारा में हुआ था. आशुतोष ने बचपन में पहली बार रामलीला में रावण की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्हें एक्टिंग की लत लग गई. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली से अभिनय की पढ़ाई की. 1995 में सीरियल ‘स्वाभिमान’ और 1996 में फिल्म ‘संविधान’ में अभिनय करने का मौका मिला.
आशुतोष राणा की प्रमुख हिंदी फिल्में हैं- ‘तमन्ना’, ‘दुश्मन’, ‘गुलाम’, ‘संघर्ष’, ‘कसूर’, ‘गुनाह’, ‘अर्थ’, ‘धोखा’, ‘कलयुग’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘ डर्टी पॉलिटिक्स’, ‘ब्रदर्स’, ‘मोनिका’, ‘जीना इसी का नाम है’.
सिमोन सिंह
भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री सिमोन सिंह का आज जन्मदिन है. सिमोन 2014 में शुरू हुए सीरियल ‘एक हसीना थी’ के लिए दो बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत चुकी हैं. ये अवॉर्ड ‘इंडियन टेली अवॉर्ड’ और ‘इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स’ ने दिए थे. इस सीरियल में सिमोन ने साक्षी गोयनका का नेगेटिव किरदार निभाया था. साइमन सिंह का जन्म आज ही के दिन 1974 में झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1995 में सीरियल ‘स्वाभिमान’ से की थी. उसके बाद ‘हिना’, ‘अजीब दास्तान है ये’, ‘हैलो फ्रेंड्स’, ‘आंधी’, ‘एक हसीना थी’ जैसे कई मशहूर सीरियल में काम किया. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ लव’ से की थी.
हर्ष मांकड़
भारत के पूर्व विश्व रैंकिंग एटीपी पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हर्ष मांकड़ का आज जन्मदिन है. वर्ष 2001-10 से हर्ष भारत के डेविस कप के लिए खेले. इस दौरान वह नंबर वन स्थान पर रहे. हर्ष मांकड़ का जन्म आज ही के दिन साल 1979 में मुंबई में हुआ था. जून 2005 में एटीपी टूर के दौरान हर्ष भारत में सर्वोच्च रैंकिंग वाले टेनिस खिलाड़ी थे. 2006 में, उन्होंने मैनचेस्टर चैलेंजर का खिताब जीता.
इसके अलावा आज कई सुप्रसिद्ध हस्तियों का जन्मदिन है, जैसे:-
विवेक रंजन अग्निहोत्री – फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक
राजा सेन- भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक, पटकथा लेखक
जीतू जोसेफ – फिल्म निर्देशक