Airtel भारत में दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार सेवा प्रदाता है. Airtel अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान पेश करता है. इसके साथ ही यह मौजूदा प्लान्स को भी अपडेट करता है. Airtel का सबसे सस्ता प्लान Airtel का 19 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज है जो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है. हालांकि इसकी Validity सिर्फ 2 दिन की है. आज हम आपको Airtel के ऐसे ही सस्ते लेकिन लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा बेनिफिट भी मिलता है.
Airtel Rs 179 Plan
यह Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है, जो सिर्फ 179 रुपये में आता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. यानी पूरे 28 दिनों के लिए आपको 179 रुपये में Umlimited Roaming, STD और Local Callings की सुविधा मिलती है, जो किसी भी नेटवर्क पर की जा सकती है. इतना ही नहीं प्लान के साथ आपको 300 SMS Free मिलते हैं. इस प्लान के साथ आपको 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है जो पूरे 28 दिनों के लिए वैलिड होता है. Airtel के इस प्लान के साथ कंपनी अपने यूजर्स को 2 GB हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा देती है.
Airtel योजना: वैधता
वैलिडिटी की बात करें तो Airtel के इस प्रीपेड प्लान के साथ आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. आइए अब आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं, कंपनी इस प्लान के साथ 30 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के फ्री ट्रायल के अलावा फ्री विंक म्यूजिक और हैलो ट्यून का भी फायदा देती है.
Airtel vs Jio प्लान
Airtel vs Jio प्लान में अंतर की बात करें तो जो लोग ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं, उन्हें Airtel का प्लान पसंद आ सकता है, जबकि जिन्हें डेटा की जरूरत है उन्हें Jio प्लान पसंद आएगा. वहीं, SMS की बात करें तो Jio ने इस मामले में Airtel को पीछे छोड़ दिया है.