जैसा कि आपने देखा ही होगा कि मई और जून के महीने में रेल का सफर करते हुए यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होती है. क्योंकि एक तो यह शादियों का सीजन होता है और ऊपर से स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां होती है जिसके कारण अधिकतर लोग परिवार के साथ मई और जून के महीने में बाहर घूमने जाते हैं. वहीं कुछ लोग शहर से गांव में अपने परिवार से मिलने जाते हैं और कई लोग रिश्तेदारी में जाते हैं, कई शहरों में ट्रेन की संख्या कम होने के कारण वहां टिकट की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
ऐसे में टिकट कंफर्म नहीं मिलने पर वेटिंग लिस्ट लेकर ही कई बार यात्री यात्रा करने के लिए मजबूर हो जाते हैं और कई बार तो ऐसा होता है कि सही जानकारी नहीं होने के कारण वेटिंग टिकट कंफर्म होने के बावजूद यात्री बिना सीट के ही यात्रा करते हैं क्योंकि यात्रियों को इस बात की जानकारी ही नहीं मिल पाती कि उनकी टिकट कंफर्म हुई है, या नहीं हुई है. तो अब हम आपको बताएंगे कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपकी टिकट कंफर्म हुई है, या नहीं.
पीएनआर स्टेट्स कैसे चेक करें
तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपना टिकट स्टेटस को अपने फोन के माध्यम से कैसे चेक कर सकते हैं. आप अपना टिकट railyatri.in, check pnr status irctc.in, trainspnrstatus.com और confirmtkt.com जैसी वेबसाइटों से बड़े ही आसानी के साथ चेक कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप अपने मोबाइल नंबर से 139 नंबर पर कॉल करके पीएनआर स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं आप अपने मोबाइल में “PNR {पीएनआर नंबर}” लिखने के बाद 5888 या 139 या 5676747 या 57886 पर एसएमएस भेज सकते हैं. जिसके बाद आपके टिकट की मौजूदा स्टे्टस आपके पास आ जाएगा.
पीएनआर नंबर इस तरह काम करता है
पीएनआर नंबर के माध्यम से टिकट का स्टेटस पता चल जाता है. पीएनआर नंबर कन्फर्म, वेटिंग लिस्ट या आरएसी जैसे बुक किए गए ट्रेन टिकट का करेंट स्टेटस इसके अंतर्गत दिखता है, साथ ही यह सेंटर ऑफ रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स एक डेटाबेस रन करता है. इसमें यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की सभी जानकारी फीड और स्टोर कर दी जाती है. जब भी कोई व्यक्ति आईआरसीटीसी की वेबसाइट, निजी यात्रा वेबसाइटों या टिकट काउंटरों पर भारतीय रेलवे के टिकट को खरीदता है, तो सिस्टम में 10 अंकों का पीएनआर स्टेटस नंबर जनरेट हो जाता है. जिसके माध्यम से यात्री अपना टिकट स्टेटस देख सकते हैं.