आम- आदमी अपनी महीने भर की सैलरी से कुछ पैसे बचाकर फिक्स्ड डिपॉजिट करता है. ताकि वो उसे भविष्य में इस्तेमाल कर पाए. साथ ही जब भी हमारे पास कोई बड़ी रकम आती है तो हम उसे Fixed Deposit में डाल देते हैं, ताकि घर में पड़ा पैसा खर्च न हो और हमें सेविंग अकाउंट की तुलना में अच्छा ब्याज भी मिले. इन दिनों हम आपको बता दें मार्केट में कई तरह के फिक्स डिपॉजिट उपलब्ध हैं. भारतीय स्टेट बैंक, HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे कई प्रसिद्ध बैंक कई शर्तों में Fixed Deposit प्रदान करते हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि कौन सा फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे ज्यादा फायदेमंद है और किस में सबसे ज्यादा ब्याज दर दी जाती है. तो आइए आज हम आपके इन सभी भ्रमों को दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि SBI, ICICI और HDFC बैंक की Fixed Deposit की ब्याज दरों में कितना अंतर है.
HDFC बैंक की ब्याज दर
HDFC बैंक की नई ब्याज दरें इस साल 18 मई 2022 से जारी कर दी गई हैं, जिसमें 9 महीने की FD पर 4.50% ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, पहले यह 4.40% था. इसके साथ ही हम आपको बता दें 2 साल की FD पर ब्याज दर 5.40% उपलब्ध है. वहीं, सीनियर सिटिजन के लिए 1 से 10 साल के लिए FD पर ब्याज दर पहले 6.35% थी, जिसे बढ़ाकर 6.50% कर दिया गया है.
ICICI बैंक की ब्याज दर
यदि हम ICICI बैंक में FD ब्याज दरों की बात करें तो यहां 2 साल की अवधि वाली FD पर 5.10% ब्याज दिया जाता है. वहीं, पहले यह 5% था. 1 दिन से 3 साल की अवधि के लिए फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.40% है. इतना ही नहीं 5 साल या 1 दिन से 10 साल के सुनहरे साल के अंतर्गत सीनियर सिटिजन के लिए ब्याज दर 6.5% है.
SBI बैंक की ब्याज दर
अगर हम State Bank Of India की ब्याज दर की बात करें, तो यहां संशोधित दरें जून 2022 से प्रभावी हो गई हैं. जिसके अनुसार 1 से 2 साल तक की Fixed Deposit पर ब्याज दर अब 5.10% कर दी गई है. इसके अलावा 2 से 3 साल की FD पर बैंक आपको 5.20% की दर से ब्याज देगा. वहीं, सीनियर सिटिजन के लिए ब्याज दर 6.30% है.