Smartphone Brand Xiaomi ने IOT (Internet Of Things) के तहत Xiaomi स्मार्ट बैंड 7 Pro को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फिटनेस बैंड को वैश्विक स्तर पर पेश किया है. Xiaomi Smart Band 7 Pro ने घरेलू बाजारों में भी अपने पैर फैला दिए है. आपको बता दें यह Smart Band Alexa और GPS से लैस है.
Xiaomi Smart Band 7 Pro
आपको बता दें कि Smart Band 7 Pro को इसी साल जुलाई में घरेलू बाजार में पेश किया गया था. Xiaomi स्मार्ट बैंड 7 प्रो इन-बिल्ट एलेक्सा के GPS सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि बैंड को फुल चार्ज करने पर 12 दिनों तक का बैकअप दिया जा सकता है.
Xiaomi Smart Band 7 Pro की कीमत
Xiaomi स्मार्ट बैंड 7 प्रो को दो कलर लाइट गोल्ड और ग्रेफाइट ग्रे में पेश किया गया है. ब्लैक, ब्लू, ओलिव, पिंक जैसे स्मार्ट बैंड में मल्टीपल कलर स्ट्रैप उपलब्ध हैं. Xiaomi Smart Band 7 Pro को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 99 यूरो की कीमत में लिस्ट किया गया है. इसकी कीमत 8000 रुपए है.
Xiaomi Smart Band 7 Pro की स्पेसिफिकेशन
Xiaomi स्मार्ट बैंड 7 Pro में 1.64 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जो 280×456 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 326ppi पिक्सेल घनत्व प्राप्त करती है. ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले डिस्प्ले के साथ सपोर्ट करता है. बैंड में मेटल फ्रेम डिजाइन उपलब्ध है. बैंड में GLONASS, Galileo, Beidou और QZSS के सपोर्ट के साथ बिल्ट-इन GPS भी है. Xiaomi Smart Band 7 Pro में Running, Yoga, Walking के लिए 110 Sports Mode उपलब्ध हैं. स्मार्ट बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) ट्रैकिंग फीचर उपलब्ध हैं. इसके साथ ही बैंड में स्लीप ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे कई हेल्थ फीचर्स का भी सपोर्ट दिया गया है. बैंड को Water Resistant के लिए 5ATM की रेटिंग भी मिली है. इसे Android और iOS दोनों से जोड़ा जा सकता है. यदि हम अन्य कनेक्टिविटी की बात करें, तो बैंड में ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट है.
Xiaomi Smart Band 7 Pro की बैटरी
स्मार्ट बैंड के साथ 235mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है. बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर 12 दिन तक का बैकअप लिया जा सकता है. 10 प्री-लोडिंग रनिंग कोर्स बैंड के साथ समर्थित हैं.