बहुत सारे लोग व्हाट्सएप के बारे में जानते हैं और उसका इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन आज हम आपको जीबी व्हाट्सएप के बारे में बता रहे हैं. व्हाट्सएप के मुकाबले में जीबी व्हाट्सएप में ज्यादा फीचर्स है यह फीचर्स ऐसे हैं कि एक बार आपने जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल कर लिया तो फिर आप पुराना ओरिजिनल व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं करेंगे. इन्हीं फीचर्स की वजह से यह जीबी व्हाट्सएप ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है तो आज हम आपको जीबी व्हाट्सअप के फीचर और उसके संबंधित जानकारी के बारे में बताएंगे.
जीबी व्हाट्सएप क्या है?
जीबी व्हाट्सएप व्हाट्सएप की ही तरह किसी भी मैसेज फोटो ऑडियो वीडियो जैसी फाइल को शेयर कर सकता है इस ऐप की सहायता से आप ग्रुप चैट भी कर सकते हैं.इसमें एक साथ 95 फोटो एक भेज सकते हैं.इसके अलावा इसमें विशिष्ट कांटेक्ट के लिए लास्ट सीन भी छूपा सकते हैं.
जीबी व्हाट्सएप में आपको अलग-अलग कलर थीम देखने को मिलते हैं.इसके अलावा मैसेज नोटिफिकेशन के लिए 16 नए आइकन यूज कर सकते हैं. हाल ही में व्हाट्सऐप की तरफ से वेरिफिकेशन कोड शेयर करने से मना किया जाता है. इस कोड का इस्तेमाल यूजर की पहचान करने और नए डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट को बनाने के समय किया जाता है ताकि व्हाट्सएप यूजर के अकाउंट का गलत इस्तेमाल ना हो सके.
जीबी व्हाट्सएप के लाभ
● आप जीबी व्हाट्सएप को अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते है.
● जहाँ व्हाट्सएप में आपको बड़ी साइज की फाइल और फोल्डर सेंड करने में परेशानी होती थी और समय भी बहुत लगता था वहीं जीबी व्हाट्सएप में बहुत ही आसानी से बड़ी साइज की फाइल और फोल्डर आप सेंड कर सकते है.
● अगर आप किसी को मैसेज करके डिलीट करना चाहते है और सामने वाला उस मैसेज को ना पढ़ पाये तो आप अपने किये हुए मैसेजेस को डिलीट भी कर सकते है, जिसके बाद वह मैसेज डिलीट हो जाता है.
● आप अपने स्टेटस को लिखने के लिए 200 शब्द का उपयोग कर सकते हैं.
● अन्य व्हाट्सएप के मुकाबले आप व्हाट्सएप जीबी में 30 एमबी से अधिक पाइल्स को भी आसानी से भेज सकते हैं.
● व्हाट्सएप जीबी में आप 30 सेकंड से अधिक और 45 सेकंड से कम का स्टेटस भी अपलोड कर सकते हैं.
जीबी व्हाट्सएप के नुकसान
● जीबी व्हाट्सएप में किसी तरह का कोई स्वचालित अपडेट नहीं आता है.
● व्हाट्सएप जीबी प्ले स्टोर और एप्स स्टोर में देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि इसके एडवांस फीचर और प्राइवेसी के कारण इसे प्ले स्टोर में जगह नहीं दी गई है.व्हाट्सएप जीबी को इंस्टॉल करने के लिए आपको क्रोम में सर्च करना होगा या फिर लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
● इसमें एंड तो एंड इनक्रिप्शन नहीं होता है इसी कारण से यह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होता है.
● जो मैसेज आप भेजते हैं उसमें कोई सिक्योरिटी नहीं होती है.
● आप जो मैसेज भेजते हैं या टाइप करते हैं वह किसी तीसरे के पास जा रहा है इसकी कोई गारंटी नहीं होती है.
जीबी व्हाट्सएप के फीचर्स
1- ब्लूटिक छुपाएं
व्हाट्सएप पर जब आप किसी का मैसेज सीन करते हैं तो व्हाट्सएप पर ब्लूटिक देखने को मिलती है लेकिन जीबी व्हाट्सप्प से आप उस ब्लूटिक को हाइड कर सकते हैं.
2- देखी गई स्थिति छुपाएं
अगर आप जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो किसी भी यूजर की स्टोरी देखते हैं तो इसकी जानकारी स्टोरी लगाने वाले यूजर को नहीं पता चलेगी.
3-टाइपिंग छुपाएं
जब आप किसी को मैसेज टाइप करते है.तो दूसरे यूजर को टाइपिंग का निशान व्हाट्सएप में देखने को मिलता है, लेकिन आप जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो टाइपिंग को हाइड भी कर सकते हैं.
4- हमेशा ऑनलाइन
अगर आप जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो खुद को 24 घंटे ऑनलाइन दिखा सकते हैं, जैसे कोई भी यूजर आपको मैसेज करेगा तो आप ऑनलाइन दिखाई देंगे.
5-इंटरनेट बंद करो डेड प्वाइंट
यदि आप कुछ समय के लिए व्हाट्सएप चलाना नहीं चाहते हैं! तो आप जीबी व्हाट्सएप के अंदर फ्लाइट मोड में भी डाल सकते हैं, इससे बाकी के अन्य एप्स जैसे यूट्यूब फेसबुक जैसे इन एयरपोर्ट पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा.
6-ऑफ लाइन बैकअप
आपके व्हाट्सएप डाटा का ऑफ लाइन बैकअप भी जीबी व्हाट्सएप में तैयार किया जा सकता है.यह फीचर नॉर्मल व्हाट्सएप में नहीं होता है.
7-पासवर्ड सुरक्षा
सभी चैट्स एवं मैसेजेस के लिए पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा भी जीबी व्हाट्सएप में यूजर्स को मिल जाती है यह फीचर नॉर्मल व्हाट्सएप में नहीं होता है.
8-थीम बदलें
आप व्हाट्सएप के होम स्क्रीन और बैकग्राउंड को भी बदल सकते हैं साथ ही आप व्हाट्सएप के डिफॉल्ट थीम को भी यहां से चेंज कर अपनी मनपसंद थीम सेट कर सकते है और आप जीबी व्हाट्सएप को रंगीन बना सकते हैं.
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
● इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग को ऑन करना होगा.
● जब आपका सेटिंग के ऑप्शन को कर ले तो सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देता है तो फिर आपको सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
● इसके बाद आपको एक अननोन सोर्स का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना पड़ेगा.
● इसके बाद आपको एपीके फाइल डाउनलोड करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ेगा.
● इंस्टॉल होने के बाद आप जीबी व्हाट्सएप को ओपन कर सकते हैं.
● इसके बाद आपको जीबी व्हाट्सएप को ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा.
● मोबाइल नंबर भरने के बाद आपके पास आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा एक ओटीपी आएगा इसको भर कर अपना अकाउंट वेरीफाई हो जाता है.
● इसके बाद आपका जीबी व्हाट्सएप काम करने लगेगा और अब आप इसका ने फीचर्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
Note : – नव जगत व्हाट्सएप जीबी को प्रमोट नहीं करता है, इसका कार्य सिर्फ लोगों को जानकारी देना है.