अर्शदीप सिंह शायद ही इनका नाम कोई नहीं जानता होगा. अर्शदीप सिंह एक इंडियन क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज है. साथ ही बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज भी हैं. अर्शदीप सिंह 2018 ICCI अंडर -19 विश्व कप में भारत के विजय अभियान का हिस्सा थे. 5 नवंबर 2022 को आयोजित भारत और पाकिस्तान के एशिया कप के दौरान, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह खेल के 18 वें ओवर में आसिफ अली की बल्लेबाजी के साथ गिराए गए कैच के लिए आक्रमण में आ गए.
अर्शदीप सिंह का जन्म
आपको बता दें अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को गुना, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ था. चंडीगढ़ में उन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरु नानक पब्लिक स्कूल से पूरी की थी. उनके पिता का नाम दर्शन सिंह है, जो DCM में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर हैं. उनकी माता जी का नाम बलजीत कौर है, जो एक ग्रहणीवादी हैं. उनका एक भाई भी है जो कनाडा में कार्यरत है.
अर्शदीप बचपन से ही थे क्रिकेट के शौकीन
अर्शदीप को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था उन्होंने 13 साल की उम्र से ही अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता दर्शन सिंह उनके करियर के शुरुआती दौर में सक्रिय रूप से शामिल थे. अर्शदीप ने 2012 में GNPS स्कूल, चंडीगढ़ में कोच जसवंत राय के नेतृत्व में क्रिकेट खेलना प्रारंभ किया था. अर्शदीप ने राज्य स्तरीय Tournament में चंडीगढ़ और पंजाब क्रिकेट टीमों का प्रतिनिधित्व किया है.
अर्शदीप ने बनाए रिकॉर्ड
अर्शदीप ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पंजाब के लिए 13 विकेट और डीपी आजाद ट्रॉफी के लिए 2017 पंजाब इंटर-डिस्ट्रिक्ट वन डे चैंपियनशिप में पांच मैचों में चंडीगढ़ के लिए 19 विकेट लिए. उन्होंने कुआलालंपुर में मलेशिया U19 के खिलाफ ACC U19 एशिया कप 2017 में 10 नवंबर 2017 को अंतरराष्ट्रीय युवा क्रिकेट में पदार्पण किया.
अर्शदीप सिंह का क्रिकेट में करियर
अर्शदीप सिंह ने घरेलू स्तर पर पंजाब और चंडीगढ़ टीम के लिए राज्य स्तरीय मैच भी खेले. अर्शदीप सिंह ने 2017 में चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया रेड के लिए खेलते हुए 7 विकेट लिए थे. अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी और इस प्रदर्शन को देखकर उन्हें 2018 में अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय युवा टीम के कैंप में शामिल किया गया था. अर्शदीप सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की थी. 2018 अंडर -19 विश्व कप और भारत ने अंडर -19 विश्व कप का खिताब भी जीता. अर्शदीप सिंह ने 10 नवंबर 2017 को मलेशिया अंडर-19 टीम के खिलाफ खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय युवा क्रिकेट में पदार्पण किया.
अर्शदीप सिंह का IPL में करियर
साल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने IPL 2019 के लिए अर्शदीप सिंह को अपनी टीम में शामिल किया. अर्शदीप सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 16 अप्रैल 2019 को पहली बार IPL में 20-20 की शुरुआत की. जून 2021 में उन्हें भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में 5 नेट गेंदबाजों में शामिल किया गया था. अर्शदीप सिंह ने 7 जुलाई 2022 को भारत और इंग्लैंड के बीच T20 मैच में पहली बार डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. इस दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी भी की.