सरकार गरीबों और श्रमिकों के लिए समय- समय पर कोई न कोई योजना चलाती रहती है. ई-श्रम कार्ड योजना जिसके बारे में अधिकतर लोग जानते है, तो वहीं, बहुत से लोग इस योजना के बारे में आज भी नहीं जानते है. दरहसल, भारत देश में करीब 28 करोड़ लोगों ने ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
जानें क्या है ई-श्रम कार्ड योजना ?
आपको बता दें कि सरकार ने ई-श्रम कार्ड योजना लागू करने के फैसला सन 2020 में लिया था. सरकार ने ये फैसला खास असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लिया किया था. उन्होंने असंगठित क्षेत्र के लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए ई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की थी. आपको ई-श्रम योजना कार्ड का लाभ उठाने के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.
ये लोग कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
ई-श्रम कार्ड के लिए असंगठित क्षेत्र के कामगारों में Shop Worker, Salesman, Helper, Auto Driver, Driver, पंचर मेकर, चरवाहा, डेयरी मैन, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो और स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेजन फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय वर्किंग शामिल हैं.
जरूरी दस्तावेज़
जब आप ई-श्रम कार्ड बनवाने जाते हैं, तो आपको कुछ प्रमाण की आवश्यकता होती है. जैसे
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक अकाउंट
मोबाइल नंबर जैसे सभी प्रूफ की कॉपी लोड की जाती है
ई-श्रम कार्ड योजना विवरण
विभाग – श्रम और रोजगार मंत्रालय
सरकार – केंद्र सरकार
पोर्टल का नाम – ई-श्रम पोर्टल
लाभार्थी – श्रमिक मजदूर
सम एश्योर्ड – दो लाख रुपये
वर्ष – 2022
निर्धारित उम्र – 16 से 65 वर्ष के मध्य
योजना लेबल – राष्ट्रीय स्तर
राष्ट्रीयता – भारतीय
अधिसूचना – ई-श्रम कार्ड लाभ
आधिकारिक वेबसाइट – eshram.gov.in
ई-श्रम कार्ड के फायदे
आपको दुर्घटना बीमा भी 2 लाख रुपये का मिलेगा.
आने वाले समय में सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए लाई गई किसी भी तरह की सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा.
भविष्य में पेंशन की सुविधा मिल सकती है
महंगे इलाज के लिए आर्थिक मदद
मातृत्व लाभ के तहत, यदि कोई गर्भवती महिला कर्मचारी काम करने में असमर्थ है, तो उसे अपने और अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए पूरी व्यवस्था का लाभ मिलेगा.
घर बनाने के लिए पैसा
बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता
ऐसे चेक करें पैसा
यदि आपके खाते में ई-श्रम पोर्टल के जरिए पैसा आया है और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इन 5 तरीकों से आप आसानी से कर सकते हैं. खाते से जुड़े मोबाइल नंबर का मैसेज चेक करें. यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो आप Post Office या Bank में जाकर पता कर सकते हैं. आप पासबुक डालकर भी पता कर सकते हैं कि पैसा ट्रांसफर हुआ है या नहीं हुआ है. वहीं, यदि मोबाइल में Google Pay, Paytm जैसा वॉलेट है, तो आप बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं.
इ- श्रमिक कार्ड का पैसा कब मिलेगा?
इ- श्रम कार्ड के जरिए सरकार के द्वारा इ- श्रम कार्ड धारकों को 500 रूपये हर महीने उनके खाते में भेजे जायेंगे. यह पैसे श्रम कार्ड धारकों को 4 महीने तक प्रदान किए जाएंगे जिसकी कुल राशि ₹2000 होगी, और यह पैसे ही श्रम कार्ड धारकों को किस्त के रूप में खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.
यह लोग नहीं बनवा सकते इ- श्रम कार्ड
इ श्रम कार्ड उन व्यक्तियों का नहीं बनता है, जो पहले से ही किसी पेंशन या सरकारी स्कीम का लाभ उठा रहे हो. क्योंकि ऐसे लोग श्रम कार्ड के पात्र नहीं होते. परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं कि यह सब जाने के बावजूद भी वह आवेदन करते हैं तो हम बता दें कि आवेदन करने के बावजूद भी उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा. जो व्यक्ति टैक्स स्लैब में आते हैं और इनकम टैक्स भरते हैं, वह भी श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते हैं साथ ही जो व्यक्ति सीपीएस/ एनपीएस/ ईपीएफओ/ ईएसआईसी जैसी स्किम्स का फायदा ले रहे हैं. उनका भी श्रम कार्ड नहीं बन पाएगा क्योंकि यह योजना के विरुद्ध.
ई श्रम पोर्टल 2022 पंजीकरण लिंक राज्यवार
यहां से करे रजिस्ट्रेशन
श्रम कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.