अगर आप गूगल से बात करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले गूगल असिस्टेंट ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके पश्चात आपको होम बटन को प्रेस करके रखें रहना होगा और भाषा सेलेक्ट करना होगा. अब आप हेलो गूगल बोलकर गूगल से अपनी बातचीत शुरू कर सकते हैं. अब कोई भी सवाल पूछें या निर्देश दें. गूगल असिस्टेंट उस पर अपनी प्रतिक्रिया देगा.
और अगर आप चाहे तो मोबाइल में “Ok google” सेट-अप भी कर सकते हैं. आपके ऐसा करने से स्क्रीन लॉक होने पर भी सिर्फ ओके गूगल बोलने से वह चालू हो जाएगा. नीचे गूगल असिस्टेंट से बात करने कि पूरी प्रक्रिया को स्क्रीनशॉट के माध्यम से समझाया और बताया गया है. जो इस प्रकार है:-
1. सबसे पहले होम बटन को कुछ सेकंड तक प्रेस करके रखे रहना है. उसे पूरी तरह सेट-अप करने के लिए Get Started पर क्लिक करना होगा.
2. अब आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा.
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Turn on के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
4. अब आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
5. अब आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप को सबसे नीचे Next का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
अब आप गूगल से हेलो गूगल बोलकर बड़े ही आसानी के साथ बात कर सकते हैं और प्रश्न पूछ सकते हैं.
Google से बात करने के लिए जरुरी चीजें
अगर आप गूगल असिस्टेंट से बात करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता पड़ती है, अगर नीचे बताई गयी चीजें आपके मोबाइल में हैं तभी आप Google Assistant का उपयोग बड़े ही आसानी के साथ कर पाएंगे.
एंड्राइड 5.0 या उससे ज्यादा वर्शन वाला स्मार्टफोन साथ ही 1 GB RAM
एंड्राइड 6.0 या उसके बाद का वर्शन वाला स्मार्टफोन, उसके साथ 1.5 GB RAM
Google का ऐप 6.13 या उसके बाद का वर्शन
720p (पिक्सेल) या उससे अधिक का Screen Resolution
स्मार्टफोन में Google Play Services इन्सटाल्ड होनी चाहिए.
Device की भाषा नीचे दिए गए भाषाओँ में से किसी एक पर सेट होनी चाहिए
Google असिस्टेंट में उपलब्ध भाषाएँ
किसी एंड्राइड मोबाइल में Google Assistant कई भाषाओँ के साथ उपलब्ध होता है. इन भाषाओं के नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं, जो इस प्रकार है:-
स्वीडिश, स्पैनिश, चीनी (पारंपरिक), डेनिश, डच, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, हिंदी, उर्दू, तुर्की, थाई, अरबी, बंगाली, चीनी (सरल), तेलगु, तामिल, पोलिश, पुर्तगाली (ब्राज़ील), पुर्तगाली (पुर्तगाल), रूसी, जर्मन, गुजराती, हिन्दी, इंडोनेशियाई, इटैलियन, जापानी, कन्नड़, कोरियाई, मलयालम, मराठी, नॉर्वेजियन आदि.