तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक कॉमेडी शो है, इस कॉमेडी शो की शुरुआत 28 जुलाई 2008 को हुई थी, इस कॉमेडी शो का निर्माण नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी दोनों ने मिलकर किया था, तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो में अभी तक सबसे ज्यादा लंबा चलने वाला कॉमेडी शो बन चुका है, सबसे ज्यादा एपिसोड का प्रसारण करके इस कॉमेडी शो ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है, तारक मेहता का उल्टा चश्मा नामक कॉमेडी शो के 3 जून 2019 तक में 2744 एपिसोड पूरे हो चुके थे. तारक मेहता के इस कहानी में तारक मेहता के “दुनिया ने ऊन्धा चश्मा” पर आधारित है, जो एक गुजराती साप्ताहिक अखबार चित्रलेखा के लिए लिखते थे.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा कॉमेडी सो है जो बिना रुके लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन करता रहता है. साथी हम आपको बता दें कि इस कॉमेडी शो में कभी कोई लीप आया और न ही कैरेक्टर्स को लेकर कोई छेड़छाड़ ही की गई. इस कॉमेडी शो के केदार घर-घर में प्रख्यात है, जेठालाल, दयाबेन, बाबूजी, टप्पू, मेहता साब, सोढी और पोपटलाल जैसे कैरेक्टर तो लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं.
इस कॉमेडी शो को कितने पुरस्कार मिले हैं
यह कॉमेडी शो प्रत्येक वर्ष के पुरस्कार जीतता है
भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार
2008 श्रेष्ठ अभिनेत्री – हास्य : दिशा वकानी
2009 श्रेष्ठ अभिनेत्री – हास्य : दिशा वकानी
2009 श्रेष्ठ धारावाहिक – हास्य
2010 श्रेष्ठ धारावाहिक – हास्य
2012 श्रेष्ठ अभिनेता – हास्य : भव्य गांधी
भारतीय टेली पुरस्कार- हास्य : शुभम सैनी(जींद आला सैनी)