आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन गया है, ताकि आप जब चाहे अपने दोस्तों और परिवार के साथ संपर्क में रह सकें. किसी से भी जुड़ने के लिए आपको एक Sim की जरूरत होती है, जिससे आपको मोबाइल नंबर मिलता है और इसे टाइप करके आपको कॉल करना है. कभी- कभी ऐसा होता है कि आपके फोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आती है, तो आप कैसे जानेंगे कि यह किसका फोन नंबर है? या कई बार आपको यही नहीं पता होता कि आपका Sim Card किसके नाम पर है.
ऐसे करें अनजान नंबर का पता
यदि आप किसी भी Sim के मालिक का नाम जानना चाहते हैं. इसके लिए आपको उस सिम कार्ड प्रदाता कंपनी की आधिकारिक Application या आधिकारिक Website पर जाकर पता करना होगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास वह सिम कार्ड हो जिस पर OTP भेजा जाएगा.
Truecaller से करें पता अनजान नंबर किसका है?
यदि आपके नंबर पर कोई बार-बार मिसकॉल कर रहा है या आप किसी नंबर की कॉल से परेशान हैं, तो हम आपको बता दें अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. अब आप Truecaller App की सहायता से ऐसे अनजान नंबरों का आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके अलावा आप रोजाना आने वाले Fake Calls या Spam Calls से भी बच सकते हैं. इतना ही नहीं, एक बार जब आप इस एप्लिकेशन को Install कर लेते हैं, तो आपके नंबर पर आने वाली सभी कॉलों पर उस नंबर की Truecaller आईडी दिखाई देगी. जो नंबर आपके फोन में Save नहीं हैं, उनकी जानकारी भी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी. इससे आप किसी भी फोन के मालिक का नाम आसानी से जान सकते हैं.
अपना सिम कार्ड करें पता किसके नाम पर है?
जिस कंपनी का सिम कार्ड सिम कार्ड पर रजिस्टर्ड है, उसका मोबाइल एप आपको डाउनलोड करना होगा. इसी तरह Idea, Airtel, Vodafone, Docomo सभी कंपनियों के ऐप से सिम कार्ड पर रजिस्टर्ड नाम का पता लगा सकते हैं. आपको बता दें ये सभी App Play Store पर उपलब्ध हैं. इन्हें आप Play Store से Free में डाउनलोड कर सकते है. पर दो टेलीकॉम कंपनियों BSNL और Aircel में यह सुविधा आपको नहीं मिलेगी.
My Idea ऐप डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर में जाकर ऐप डाउनलोड करते ही कुछ परमिशन मांगी जाएगी, सभी को Allow करना है.
अब आपको इस ऐप में अपना मोबाइल मोबाइल नंबर लिखना है, जिसके बाद आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा.
अंत में अब आपको सबसे ऊपर सिम कार्ड पर रजिस्टर का नाम दिखाई देगा, यानी उस व्यक्ति का नाम जिसके नाम से सिम पंजीकृत है.
ऐसे करें इस समस्या का निबटारा
यदि App पर आपकी जगह पर किसी और व्यक्ति का नाम दिख रहा है, तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल सेवा प्रदाता से बात करनी होगी. तो आप कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र पर फोन करें और जानकारी प्राप्त करें कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए. उसके बाद आपको बताए गए Rules को फॉलो करना होगा और अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार के साथ रजिस्टर करना होगा.