भोजपुरी सिनेमा की ड्रीम गर्ल रानी चटर्जी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. वो अपनी फिटनेस को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. ट्रेनिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होती रहती हैं. अपनी डेब्यू फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली मुंबई की रहने वाली साबिया शेख ने आज की तारीख में भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं. आपको बता दें मुंबई की इस लड़की का गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से भी खास नाता है.
जानें साबिया शेख कैसे बनी रानी चटर्जी
रानी चटर्जी का जन्म मुस्लिम परिवार में 3 नवंबर 1979 को मुंबई में हुआ था. रानी चटर्जी का असली नाम साबिया शेख है. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत महज 14 साल की उम्र में की थी. उस समय वह 10वीं कक्षा में पढ़ रही थीं. मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ के लिए निर्देशक एक ऐसे चेहरे की तलाश में थे जो बिल्कुल फ्रेश हो. इसी बीच सबिया शेख को जानने वाले एक शख्स ने फिल्म के डायरेक्टर अजय सिंघा को उनकी फोटो दिखाई. इसके बाद सबिया को डायरेक्टर की तरफ से फिल्म में काम करने का ऑफर मिला. साबिया ने तुरंत प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. इसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हुई.
इसलिए रानी चटर्जी साबिया शेख से बनीं
गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर में मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ की शूटिंग शुरू हो गई थी. मुहूर्त शॉट शुरू होने से पहले, कलाकारों और क्रू ने सबिया से कहा कि वह एक मुस्लिम है और उसे मंदिर में गोली मार दी जा रही है, ताकि मंदिर प्रबंधकों को कोई आपत्ति न हो. फिल्म के प्रोड्यूसर सुधाकर पांडे को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने साबिया शेख से कहा कि ‘कोई आपसे पूछे कि आपका नाम क्या है तो रानी बोल देना’. फिल्म में भी साबिया जिस लड़की का किरदार निभा रही थी, उसका नाम भी रानी था. अचानक मंदिर में मौजूद एक शख्स ने सुधाकर पांडे से शूटिंग के दौरान उसके बारे में पूछ लिया. इस दौरान उन्होंने जल्दी से साबिया शेख को रानी चटर्जी कहकर संबोधित किया. इसके बाद साबिया शेख को रानी चटर्जी का नाम मिला.
साबिया ने कहा
साबिया ने बताया मेरे धर्म को लेकर मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई है. उन्होंने बताया हिंदू फैंस से तो मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है. दरहसल, सोशल मीडिया पर ज्यादातर मैं हिंदू कैरेक्टर में रहती हूं, हां मैं कभी बुर्का पहन लूं, तो मुझे ट्रोल करते हैं कि क्यों बुर्का पहना है, लेकिन मैं इन चीजों को इतना गंभीरता से नहीं लेती हूं.