मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात में कुल 182 सीटें हैं, इसमें बहुमत हासिल करने के लिए 92 सीटों की जरूरत होगी. इसके लिए 51 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. साल 2017 के पिछले चुनाव में बीजेपी को 99 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को इसमें सिर्फ 77 सीटें मिली थीं.
अब होंगे गुजरात में विधानसभा के जल्द मतदान
चुनाव आयोग ने बताया है कि गुजरात में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है. इस बार 4 करोड़ 90 लाख 89 हजार 765 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 2 करोड़ 53 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 2 करोड़ 37 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं. इस बार कुल मतदान केंद्र 51 हजार 782 होंगे.
चुनाव आयुक्त ने कहा
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार गुजरात में 4.9 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. 51782 मतदान केंद्र पर मतदान होगा. 142 मॉडल मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. दिव्यांगों के लिए 182 विशेष मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. महिलाओं के लिए 1274 मतदान केंद्र होंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा ने बताया कि गुजरात में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अशोक गहलोत जैसे नेता मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल की तरह नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.
प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि 5-6 तारीख को चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता उनसे ज्यादा इंतजार कर रही है. 27 साल से लोग बदलाव की राह का इंतजार कर रहे थे. आज चुनाव का दिन घोषित हो गया है, इसलिए एक ही एजेंडा है कि लोग बदलाव चाहते हैं. कांग्रेस और भाजपा के बीच एक दोस्ताना मुकाबला था, जिसमें कांग्रेस हारने के लिए और भाजपा जीतने के लिए लड़ी.
देखें गुजरात चुनाव का पूरा शेड्यूल
अधिसूचना की तारीख- 5 नवंबर (पहला चरण) और 10 नवंबर (दूसरा चरण)
नामांकन की तिथि- 14 नवंबर (पहला चरण), 17 नवंबर (दूसरा चरण)
नामांकन की जांच तिथि- 15 नवंबर (पहला चरण), 18 नवंबर (दूसरा चरण)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 17 नवंबर (पहला चरण), 21 नवंबर (दूसरा चरण)
चुनाव की तारीख-
1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान
5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान
8 दिसंबर को गुजरात चुनाव के नतीजे आएंगे
10 दिसंबर तक पूरी हुई चुनाव प्रक्रिया