आज हम बात करेंगे आईटीआई के फुलफॉर्म के बारे में अकसर जॉब इंटरव्यू में ये सवाल पूछा जाता है कि ITI का फुलफॉर्म बताइए या फिर हिंदी में ITI का फुलफॉर्म क्या होता है. आज हम अपने आर्टिकल आपको ITI का फुलफॉर्म क्या होता है और उसे हिंदी में क्या कहते है इन सारी बातों की जानकारी देंगे.
बहुत से लोग आईटीआई का कोर्स करते हैं और जब जॉब इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो उनसे ये सवाल पूछा जाता है कि ITI का फुलफॉर्म क्या होता है लेकिन बहुत से कैडिडेट्स ऐसे होते हैं जिन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता होता है चलिए आपको बताते हैं ITI का फुलफॉर्म क्या होता है.
ITI का फुलफॉर्म
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) का फुलफॉर्म होता है और हिंदी में इसे ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है. यहां छात्रों को व्यवसायिक प्रशिक्षण, ओद्योगिक प्रशिक्षण और कार्यों के लिए प्रशिक्षित करते हैं.
ITI क्या होता है?
बता दें ITI उद्योगों को कार्यबल प्रदान करता है यहां विद्यार्थियों को ओद्योगिक कार्य सिखाएं जाते हैं जो किसी उद्योग और व्यवसायिक तौर पर किए जा सके यह कोर्स कक्षा 8वी, 10वी और 12वी पास छात्र कर सकते हैं यह कम उम्र में ही व्यक्ति को रोजगार के लिए तैयार करता है यहां छात्रों को इलेक्ट्रिकल , मैकेनिकल और मैन्युफैक्चरिंग विभाग में काम मिल सकता है.
ITI कितने प्रकार के होते हैं ?
बहुत सारे कोर्स ITI क्षेत्र में आते हैं इसे दो भागों में बांटा गया है पहला है इंजीनियरिंग इसमें आप भौतिक विज्ञान और गणित को सीखेंगे दूसरा है नॉन इंजीनियरिंग इसमें आप दैनिक जीवन से जुड़े चीजों को सीखेंगे.
ITI के कोर्स
ITI इलेक्ट्रिशियन
ITI फिठर
ऑटोमोबाइल
ITI वेल्डर
ITI मेकैनिकल
ITI प्लंबर
ITI सर्वेयर
ITI डिजीटल फोटोग्राफर
ITI स्किन एंड हेयर केयर
ITI फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग
फायर मैन
ITI कटिंग एंड सेविंग
ITI फूट वेयर मेकर
लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन सर्विस
इसके अलावा और भी कोर्स होते हैं जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से कर सकते हैं. ITI में दाखिला के लिए कुछ योग्यता की आवश्यकता होती है जैसे किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं 10वीं पास होना जरूरी है और कम से कम आयु 14 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए राज्य के आईटीआई परीक्षा में पास होना अनिवार्य है .
कोर्स करने की अवधि
कुछ ITI के कोर्स का समय 6 महीने कुछ का नौ महीने और कुछ के एक साल से 2 साल हो सकता है कोई भी ITI कॉलेज हो चाहे सरकारी या प्राइवेट सभी में लिखित परीक्षा का आयोजन होता है उसमें से विद्यार्थियों को चुना जाता है . जब छात्र ये कोर्स खत्म कर लेते है तब उनका ऑल इंडिया ट्रेंड टेस्ट होता है इसमें सफल छात्र को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट NTC दिया जाता है.
ITI कोर्स की फीस
अगर आप सरकारी कॉलेज से ये कोर्स करते हैं तो कोई फीस नहीं देनी होगी लेकिन अगर प्राईवेट कॉलेज से कोर्स करते हैं तो कॉलेज के हिसाब से फीस होती है किसी कॉलेज में एक साल में पांच हजार से पचास हजार तक फीस होती है वैसे तो सरकारी कॉलेज में फीस नहीं होती लेकिन किसी किसी कॉलेज में न्यूनतम फीस 7 हजार तक रखी गई है.