सीधी, नवजगत न्यूज़ – शहर के समीपी ग्राम पडैनिया निवासी एक छः वर्षीय बच्चे को क्रिकेट का ऐसा जुनून छाया की उसने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज छः वर्ष नौ माह की उम्र में अंडर 14 टीम में जगह बना ली. जी हाँ हम बात कर रहे हैं शहर के पडैनिया में संचालित आचार्या पब्लिक स्कूल के छात्र सिद्धांत सिंह परिहार की, जिन्हें क्रिकेट का ऐसा जुनून सवार हुआ कि इस उम्र में वो अपने से दुगुनी उम्र के खिलाड़ियों के साथ लेदर की बाल पर जौहर दिखा रहे हैं।बता दें कि सिद्धांत सिंह के बड़े भाई सुशांत सिंह भी अंडर 14 में शामिल हैं। सुशांत जहाँ बेहतरीन बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं तो वहीं सिद्धांत बेस्ट बैट्समैन के रूप में चुने गए हैं.
उल्लेखनीय हैं कि हाल ही में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें दोनों भाइयों सुशांत एवं सिद्धांत ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बना ली है। दोनों बालकों की इस उपलब्धि पर बधाई देने का सिलसिला चल रहा है। बधाई देने वालों में सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला, जनपद पंचायत सीधी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार, क्रिकेटर्स हब एकेडमी के संचालक (कोच) अभिनव सिंह, अशोक सिंह, एड. कुंजराज सिंह, आचार्या स्कूल के संस्थापक पवन गुप्ता, सुधांसु सिंह उपनी पीटीआई, आरबी सिंह, डीसीए कोच सुवेंदु शर्मा आदि शामिल हैं.