संयुक्त राष्ट सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंक विरोधी बैठक विशेष रूप से मुंबई में शुरू हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है आतंकवादी संगठन के उद्देश्यों के लिए नई और उभरती प्रद्योगिकियों के उपयोग का मुकाबला करना यह दो दिवसीय बैठक मुंबई के बाद नई दिल्ली में हो रही है .
आतंकवाद से निपटने की तैयारी
बैठक शुरू होने से पहले समिति के सदस्यों ने 26/11 के पीड़ित लोगों को श्रद्धांजलि दी 26/11 को मुंबई में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था उसी के मद्देनजर नए उभरते खतरे और उन्हीं खतरों का मुकाबला करने के लिए रणनीतियों पर विचार विमर्श किया गया.
सबसे ज्यादा खतरा एशिया और अफ्रीका को
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा ड्रोन हमलों का खतरा पूरे देश के लिए खतरा बना हुआ है क्योंकि ये सस्ता और बहुत आसानी मिल भी जाता है उन्होंने आगे कहा ये बैठक साबित करती है की आतंकवाद का मुकाबला सुरक्षा परिषद की प्राथमिकता बन गई है. जयशंकर ने आगे कहा दिल्ली में हो रही ये बैठक ये साबित करती है की बैठक में अंतरराष्ट्रीय सदस्यों की मौजूदगी ये साबित कर रहा है कि UNSC के सदस्य और हित के बारे में सोचने वाले लोग आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं. मौजूदा समय में आतंकवाद बहुत बड़ा खतरा बन गया है UNSC 1267 के अनुसार आतंकवाद से सबसे ज्यादा खतरा एशिया और अफ्रीका में है.
ड्रोन बना बड़ा खतरा
खबरों की माने तो अब तक 300 ड्रोन देखे जा चुके हैं दुनिया के लिए ड्रोन नया खतरा बन चुका है और अब ड्रोन नए अपडेट के साथ आने लगे हैं जो वेदर प्रूफ हैं सभी मौसम में ये उड़ान भर सकतें हैं. सरकार ने कई राज्यों पर आसमान पर ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है जैसे दिल्ली और मुंबई में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है.
UNSC के अध्यक्ष और गैबॉन के विदेश मंत्री माइकल मौसा एडमो ने कहा आतंकवादियों को संसाधनों से वंचित किया जाना चाहिए. दरअसल वर्तमान समय में आतंकियों द्वारा इंटरनेट भुगतान तंत्र और ड्रोन का इस्तेमाल आतंकवादी अपने नापाक मसूबों को पूरा करने के लिए करने लगे हैं इस बैठक में खास तौर पर फोकस इन्हीं मुद्दों पर किया गया है.
दुनिया पर ड्रोन हमलों का खतरा
ड्रोन अब दुनिया के लिए एक खतरा बन गया है आतंकी अपने खतरनाक इरादों को पूरा करने के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं खुफिया एजेंसियों की माने तो पाकिस्तान ने चीन से बहुत सारे ड्रोन खरीदें हैं जो बारिश में भी काम करेंगे ड्रोन का बहुत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है ड्रोन से बम विस्फोट करना, हथियार भेजना संवेदनशील जगहों की फोटोग्राफी करना जैसे कई गलत मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं आतंकवादी. पूरे देश पर ड्रोन का खतरा मंडरा रहा है इसके मद्देनजर UNSC की आतंक विरोधी बैठक की जा रही है ताकि आतंकियों के ड्रोन के जरिए बढ़ते हुए कदम को रोका जा सके क्योंकि आतंकवाद किसी एक देश का मुद्दा नहीं है बल्कि ये सारी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है और इसपर काबू पाने के लिए पूरी दुनिया को साथ खड़े होकर मुकाबला करने की जरूरत है .