मंगलवार को किस भगवान की पूजा और व्रत करना चाहिए इस दिन किस भगवान की आराधना करने से मनोकामना पूर्ण होगी और जीवन की सारी परेशानियां दूर होंगी ऐसे कई तरह के सवाल मंगलवार के दिन को लेकर लोगों के मन में रहते हैं आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए हम आज आपके लिए ये आर्टिकल लेकर आए हैं.
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित है इस दिन पूरी श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए इससे आपके जीवन में आने वाले सारे कष्ट दूर हो जाएंगे हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है अर्थात सारे संकट को हरने वाले
मंगलवार का महत्व और व्रत
हिंदू धर्म में मंगलवार को सप्ताह का सबसे पवित्र दिन माना गया है इसलिए मंगलवार एक से अधिक देवताओं के लिए समर्पित किया गया है मंगलवार का दिन भगवान गणेश को भी समर्पित है इस दिन भगवान हनुमान और गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. ज्योतिषियों का कहना है मंगलवार का व्रत करने से कुंडली में रहने वाले मंगल ग्रह के दोषों से मुक्ति पा सकते हैं इस ग्रह के दोष के प्रभाव को कम करने लिए लोग 21 मंगलवार का व्रत रखते हैं. मंगलवार के व्रत से बल, बुद्धि और पुरुषार्थ में वृद्धि होती है साढ़े साती की परेशानी को दूर करने के लिए मंगलवार का व्रत काफी लाभकारी होता है.
संतान प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत
मंगलवार का व्रत विशेष रूप से संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपत्ति को करनी चाहिए और पूरे विधि विधान से भगवान गणेश और हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए इससे अवश्य रूप से संतान की प्राप्ति होगी.
क्या महिलाएं हनुमान जी का पूजा कर सकती हैं
ऐसा कहा जाता है की महिलाएं हनुमान जी की पूजा नहीं कर सकती हैं , लेकिन किसी भी धर्म ग्रंथ या पुराण में ऐसा नहीं कहा गया है की महिलाएं हनुमान जी का पूजा नहीं कर सकती हैं महिलाएं अवश्य रूप से हनुमान जी की आराधना कर सकती हैं बस कुछ नियमों को ध्यान में रखना चाहिए हनुमान जी ब्रम्हचारी थें इसलिए महिलाएं उन्हें सिंदूर और वस्त्र ना चढ़ाए महिलाएं हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पढ़ सकती हैं लेकिन बजरंग बाण नहीं पढ़ना चाहिए.
पूजा विधि
चौकी रखकर उसपर लाल रंग का कपड़ा बिछा लें उसके बाद हनुमान जी का फोटो रख लें साथ ही भगवान गणेश को विराजमान करें उसके बाद जल से शुद्धिकरण कर लें उसके बाद घी का एक दीपक जला दें उसके बाद सभी को वस्त्रस्वरूप कलावा अर्पित करेंगे ध्यान रखें जब भी हनुमान जी का पूजन करें तब श्री राम का पूजन अवश्य करें क्योंकि हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त थें. दीपक जलाने के बाद गणेश जी को हनुमान जी और श्री राम को तिलक करें उसके बाद पुष्प समर्पित करें फिर एक लोटा जल रखें उसके बाद दक्षिणा अवश्य चढ़ाएं उसके बाद हनुमान जी को केले का भोग लगाएं और घर में चूरमे का लड्डू बनाकर चढ़ाएं उसके बाद सबसे पहले गणेश जी की आरती करें फिर श्री राम जी की फिर हनुमान जी की आरती करें इसके बाद हाथ जोड़कर भगवान गणेश और हनुमान जी से क्षमा याचना करें तत्पश्चात हनुमान चालीसा पढ़ें इसके बाद लोटे से भरे जल से सूर्य भगवान को अर्घ्य दें और भोग में चढ़ाया प्रसाद घर में सभी को बांट दें.
इस प्रकार मंगलवार दिन के महत्व को समझते हुए आप मंगलवार का व्रत और पूजा कर सकते हैं.
मंगलवार व्रत में ध्यान रखें ये नियम
यदि आप मंगलवार का व्रत कर रहे हैं, तो आपको मन को शांत रखना बहुत ही आवश्यक होता है, क्योंकि हनुमानजी की पूजा आराधना शांत मन के साथ ही करनी चाहिए.
यदि आप मंगलवार का व्रत रख रहे हैं, तो आपको व्रत में हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए, इससे सभी कष्ट दूर होते हैं.
मंगलवार के व्रत में नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. केवल मीठे खाद्य पदार्थ का ही उपयोग करना चाहिए.
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है, कि मंगलवार के दिन मीठी वस्तु का दान करने से कष्टों से मुक्ति प्राप्त होती है.
मंगलवार के दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को दिन में केवल एक बार ही नमक युक्त भोजन करना चाहिए.
मंगलवार के दिन करें ये, उपाय
मंगलवार के दिन किसी भी व्यक्ति को ऋण नहीं देना चाहिए. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन किसी भी व्यक्ति को ऋण देने पर वह व्यक्ति आसानी से वापस नहीं करता है. परंतु अगर आपने किसी से ऋण लिया है, तो आप उसे मंगलवार के दिन अवश्य लौटा दें.
मंगलवार के दिन यदि आप व्रत रखते हैं तो इस दिन किसी भी कारणवश गुस्सा नहीं करना चाहिए क्योंकि इस दिन अपशब्दों का उपयोग करने से दरिद्रता आती है. और साथ ही मंगलवार के दिन गुस्सा करने से गृहकलेश से जीवन की प्रगति में बाधा उत्पन्न होती है.
ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन अपने परिवार के सदस्यों या फिर किसी मित्र से विवाद नहीं करना चाहिए. इससे जीवन में अमंगल होने की आशंका होती है.