सभी को अपने भविष्य की चिंता होती है. ऐसे में सभी कोई न कोई छोटी बचत योजना खोलकर अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते है. ताकि उन्हें भविष्य में किसी पर निर्भर ना होना पड़े. बहुत- से लोगों को अपनी बेटी की शादी की चिंता परेशान करती है, इसलिए भी वो एक बचत योजना खोलना चाहते है. तो हम आपको बता दें सरकार की ओर से लागू की गई एक सरकारी योजना है. जो आपके भविष्य की चिंता का निबटारा करती है. यहां तक कि इस सरकारी योजना में पैसा लगाने में आपको किसी भी तरह के जोखिम का सामना नहीं करना होगा. तो चलिए जानते हैं इस सरकारी योजना के बारे में.
जानें इस Post Office Scheme के बारे में
अगर आप कहीं निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Post Office की Term Deposit Scheme आपके लिए बेस्ट है. यह स्कीम आपके लिए बिल्कुल सुरक्षित है. पोस्ट ऑफिस से आपको बैंक के अलावा टर्म डिपॉजिट का भी लाभ प्राप्त होता है. फर्क सिर्फ इतना है कि डाकघर में आपका निवेश हमेशा सुरक्षित रहता है और Refund मिलने की गारंटी भी होती है.
नहीं जानते तो जान ले Post Office Scheme का ये Update
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस खाते में 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक की तिमाही के लिए जमा की गई राशि पर फिलहाल 4% साल का ब्याज दिया जा रहा है. .
छोटी और सुरक्षित बचत योजना
पोस्ट ऑफिस में एक साल, दो साल, तीन साल और 5 साल तक के लिए Term Deposit योजना है. यह एक तरह से FD की तरह है. मौजूदा समय में एक साल की Term Deposit पर 5.5%, दो साल के लिए 5.7%, तीन साल के लिए 5.8% और पांच साल के लिए 6.7% ब्याज मिलता है.
Post Office Scheme में इतने पैसे कर सकते है Invest
इस पोस्ट ऑफिस अकाउंट को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं. कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. इस योजना के तहत ब्याज दर 6.6% है.