टी 20 विश्व कप में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच 30 अक्टूबर 2022 को निर्धारित है. अगर भारत यह मैच आज जीत जाता है, तो यह सेमीफाइनल बर्थ सुनिश्चित करेगा. वहीं अफ्रीका के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है, ताकि वह अंक तालिका में आगे बढ़ सके. भारतीय टीम ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम को अभी मुकाबला करना है. 30 अक्टूबर रविवार को यानी आज यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे खेला जाएगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, हॉटस्टार पर किया जाएगा.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत ली है
टी20 वर्ल्ड कप से कुछ दिन पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत अफ्रीकी टीम को 2-1 से हराने में कामयाब रहा था. हालांकि ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप की दावेदार हैं. आज जब उनके बीच मैच होगा, तो पूरी दुनिया की निगाहें उन पर होंगी. इस लिहाज से भारतीय टीम को मानसिक तौर पर फायदा मिलेगा.
सम्बंधित : – T 20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल
भारत ने भरी उड़ान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 23 T20 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें भारत ने 13 बार जीत हासिल की है, जबकि अफ्रीकी टीम ने 9 मैच जीते हैं. हालांकि वर्ल्ड कप टी20 में भारत का पलड़ा भारी है. वहीं, दूसरी ओर टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में दिख रही है. अब उन्हें क्विंट डी कॉक से जल्दी निपटना होगा, क्योंकि डी कॉक ने 2022 विश्व कप में अपनी फॉर्म वापस पा ली है.
कितने बजे होगा आज मैच ?
आज भारत और श्रीलंका का मैच दोपहर 4:30 बजे से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा
3rd मैच | India vs South Africa |
समय | 04:30 PM |
तारीख | 30/10/2022 |
स्टेडियम | Perth Stadium, Perth |
प्रसारण | Star Sports (TV), Hotstar (web) |
सम्बंधित : – T20 वर्ल्ड कप अंक तालिका
टीम अफ्रीका को विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव से खतरा
दूसरी ओर अफ्रीकी टीम को विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी को तोड़ना होगा, क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज जहां भी जाते हैं बाजी ही मारते है. भारत ने मैच जीत लिया है. ऐसे में 30 अक्टूबर यानी आज के मैच के रोमांचक होने की उम्मीद बढ़ जाती है.
Team India Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र चंद्र अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.