क्या आप सरकार का बिजनेस पार्टनर बनना चाहते हैं तो सिर्फ 10,000 इन्वेस्ट कर के आप सरकार के साथ मिलकर बिजनेस कर सकते हैं और सरकार के द्धारा पेश किए गए ऑप्शन में इन्वेस्ट कर आप बैंक से भी ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं.
10,000 पर 8.05 दर ब्याज
कहीं आप इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो सब अच्छा ऑप्शन सरकार द्वारा पेश किया गया invIT बॉन्ड है जिसमें निवेश कर आप बैंक से ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं आपको कम से कम 10 हजार निवेश कर 8.05 ब्याज दर मिलेगा और अच्छी बात तो ये है की आप इतनी कम कीमत आप गवर्मेंट का बिजनेस पार्टनर बन कर बिजनेस कर मुनाफा कमा सकते हैं.
सम्बंधित : – क्या होता है Term Insurance, कितने मिलते है इसमें पैसे
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग
जानकारी के लिए बता दें invIT NCD की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर हुई है और इसे देख नितिन गडकरी ने खुशी जताते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा की इससे इंफ्रा फंडिंग में जनता के भागीदारी से नए रास्ते बनेंगे उन्होंने आगे कहा रिटेल निवेशकों को 25 प्रतिशत NCD रिजर्व किया गया है इससे 8.05 फीसदी सलाना ब्याज मिलेगा .
नितिन गडकरी ने आगे कहा की invIT पीएम मोदी की आत्मनिर्भर भारत को और सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और देश के सड़कों में निवेश सामाजिक आर्थिक विकास के लिए काफी अच्छा रहेगा.
क्या है invIT?
इंफ्राटेक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट यह एक म्यूचुअल फंड के तरह काम करता है जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर में संभावित इंडीविजुअल इंस्टीट्यूशनल निवेशक कम राशि में निवेश करके रिटर्न के रूप में आय का एक छोटा हिस्सा प्राप्त कर सकते हैं InvITs म्यूचुअल फंड्स या रियल एस्टेट की तरह काम करता है InvITs में आप बड़े बड़े इंफ्राटेक्चर में निवेश कर सकते हैं आप सीधे तौर पर ये कह सकते हैं कि अब तक बड़े बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर सीधे तौर पर आम जनता का पैसा नहीं लगता था InvITs सिर्फ रियल एस्टेट में नहीं करते बल्कि कंस्ट्रक्शन, और पूरी तरह बने हुए इंफ्रास्ट्रक्चर रोड , पाईप लाइन , हाईवे ब्रिज आदि को ऑपरेट करता है.
सम्बंधित : – क्रेडिट कार्ड क्या होता है, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान
इंविट्स में निवेशकों से पैसा लेकर एक प्रोजेक्ट में लगाना होता है और निवेशक को इससे रेगुलर इनकम होती रहेगी ये रीट की तरह ही काम करता है लेकिन इसमें सरकार जनता से निवेश करवा कर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में लगाएगी जैसे हाइवे, रोड आदि कामों में ,और निवेशकों को भी इससे ज्यादा मुनाफा मिलेगा. मान लीजिए एक ब्रिज सरकार बना रही है उसमे एक हजार करोड़ की लागत लगने वाली है तो InvITs इसे तोड़ कर हर किसी से 100 रूपया लेगा और आम जनता को अपनी आईपीओ में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेगा इस तरह इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी और डेवलपर्स को निवेश किए गए एक हजार करोड़ में से कुछ वापस मिल सकता है और इन पैसों का उपयोग अन्य परियोजनाओं के लिए किया जा सकता है. पूंजी के इस घुमाव प्रक्रिया देश के राजस्व को बढ़ाएगा और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को बढ़ावा मिलेगा अधिक बुनियादी परियोजनाओं के लिए एक नया मार्ग खुल जाएगा.
कुल मिलाकर देखा जाए तो InvITs छोटे निवेशकों के लिए एक म्यूचुअल फंड्स की तरह काम करेगा जिसमें 10 हजार निवेश कर आम लोग ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं यानि की आम जनता से निवेश कराकर अब सरकार रोड, ब्रिज और हाईवे पर इन्वेस्ट करेगी और निवेशकों का रेगुलर इनकम भी होता रहेगा.