अक्षय कुमार ने फैन्स को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है. अक्षय की बहुप्रतीक्षित फिल्म राम सेतु आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक अक्षय की राम सेतु की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म को अभी तक सिर्फ पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ही मिल रहा है. फैंस ने राम सेतु को दिवाली का परफेक्ट तोहफा बताया है.
अक्षय ने फिल्म में निभाया कमाल का किरदार
फैंस भी अक्षय कुमार की एक्टिंग और लुक की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म का VFX, कहानी, क्लाइमेक्स. सब कुछ दर्शकों को प्रभावित कर चुका है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और दिवाली के मौके पर उन्होंने इस फिल्म को रिलीज कर डबल धमाका किया है. रामसेतु के रिलीज होने से लोगों की दिवाली खुशियों के रंगों से भर गई है.
फिल्म राम सेतु ने मचाई धूम
जो बात फिल्म को खास बनाती है वह है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक. फिल्म का BG अच्छा है और दर्शकों को दृश्यों से जोड़ने में मदद करता है. वहीं, बैकग्राउंड म्यूजिक के बाद फिल्म की कहानी भी अच्छी है, जो इसे अंत तक बांधे रखती है. फिल्म में कुछ लोकेशन भी काफी अच्छी हैं, जो एक विजुअल ट्रीट देती हैं. फिल्म को धार्मिक आस्था से जोड़कर दिखाया गया है, ताकि एक दर्शक के तौर पर आप इससे जुड़े रहें. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी अच्छी है.
‘राम सेतु’ फिल्म में दिखी ये कमियां
फिल्म जहां कुछ बिंदुओं पर खास है, वहीं कई जगहों पर बाजी भी मारती है. हालांकि फिल्म में VFX कम है, लेकिन जो भी हो, वह शोभा नहीं देता. फिल्म के VFX के अलावा फिल्म की एडिटिंग भी कुछ खास नहीं है. अगर एडिटिंग टेबल पर फिल्म को समय दिया जाता तो फिल्म और भी बेहतर हो सकती थी. फिल्म जहां कागज पर अच्छी तरह से डिलीवर की गई है, वहीं तकनीकी रूप से टाइट साबित होती है.
कैसा है अभिनय और निर्देशन?
फिल्म में अक्षय कुमार का लुक उनके किरदार से मैच कर रहा है. वहीं फिल्म में उनका काम भी अच्छा है और बीते दिनों ब्लैक फ्लॉप को वापस देने के बाद यह फिल्म उनके लिए काफी अहम है. फिल्म में नुसरत का किरदार काफी कम है और वह उनके साथ न्याय करती नजर आ रही हैं. हिंदी में जैकलीन का हाथ टाइट है और ऐसे में उनके ज्यादातर डायलॉग अंग्रेजी में भी हैं. इस पूरी फिल्म में जिस अभिनेता का काम सबसे अच्छा है वो हैं सत्यराज. सत्यराज एपी के किरदार में हैं और उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. सत्य देव ने बेहतरीन कॉमेडी और सपोर्ट दिया है. वहीं जैकलीन का उनके लिए थोड़ा प्यार भी क्यूटनेस दिखाता है. फिल्म का डायरेक्शन और बेहतर हो सकता था.