री राम लला की नगरी अयोध्या में उनके स्वागत के लिए तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है पूरे अयोध्या को सजाया गया है. बता दे आज यानि 23 अक्टूबर को छोटी दीवाली के दिन पूरे अयोध्या में उत्सव मनाया जाएगा और और पूरे 15 लाख दिए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं.
सज गई राम नगरी
अयोध्या में आज पीएम नरेंद्र मोदी दीपोत्सव के मेगा इवेंट में शामिल होंगे और राम लला के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे और सरयू नदी पर होने वाली आरती में भी शामिल होंगे साथ ही राम की की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव में भी शामिल होंगे जहां पर 15 लाख दिए जलाएं जाएंगे जिसका भव्य नजारा देखने लायक होगा.
दिवाली पर अयोध्या का अद्भुत नजारा
इस बार अयोध्या की दिवाली भव्य और दिव्य होने वाली है जिसे लोग सालों साल याद रखेंगे . पीएम मोदी के आने की तैयारियों और इस दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने कड़े निर्देश दिए हैं कोई कमी ना रह जाए इसके लिए योगी खुद जाकर वहां का जायजा लिया.
सरयू नदी की आरती में होंगे शामिल
पीएम मोदी शाम 5 बजे श्री राम के दर्शन करेंगे और 5.40 पर श्री राम कथा पाठ में भगवान श्री राम के राज्यभिषेक को देखेंगे उसके बाद शाम 6:30 बजे तक सरयू घाट पर होनेवाली आरती में हिस्सा लेंगे उसके बाद 6:40 मिनट पर दीपोत्सव में भी शामिल होंगे उसके बाद ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी भी देखेंगे.
जल्द बन कर तैयार हो जाएगा राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम अपने चरम पर है 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर 2023 तक मंदिर बन कर तैयार हों जाएगा. गर्भगृह पर पत्थरों के सात लेयर लगाया जा चुका है मंदिर जल्द से जल्द बन कर तैयार हो जाए इसके लिए तेजी से काम चल रहा है.
रामलला की नगरी को मिल सकता है तोहफा
दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के नृत्य रूपों के साथ झाकियां सात एनिमेटेड झाकियां और 11 रामलीला की झाकियां दिखाई जाएगी. साथ ही म्यूजिकल शो और सरयू नदी किनारे डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी पीएम मोदी को दिखाया जाएगा. खबरों की माने तो इस मौके पर पीएम अयोध्या को दिवाली का तोहफा भी दे सकते हैं करीब चार हजार करोड़ की लागत वाली 66 परियोजनाओं की घोषणा कर सकते है.
आज शाम रामलला की नगरी का नजारा बेहद अद्भुत होगा जिसे देख सभी लोग मंत्रमुग्ध हो जाएंगे एक दो हजार नहीं बल्कि 15 लाख दियों से जगमगाएगा अयोध्या जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है पीएम मोदी खुद इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनते हुए देखेंगे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जब 15 लाख दिए एक साथ जलाए जाएंगे तो वहां का नजारा क्या होगा चारों तरफ सिर्फ रौशनी ही रौशनी नजर आएगी.