आज हम अपने इस पोस्ट में बताएंगे बॉलीवुड , टॉलीवुड , खेल जगत , व्यापार जगत से लेकर कई बड़ी हस्तियों के जन्मदिन के बारे में तो चलिए जानते हैं भारत के उन प्रसिद्ध हस्तियों के बारे में जिनका आज जन्मदिन है.
प्रभास
इन्हें कौन नहीं जानता सभी के दिलों में बाहुबली बन कर राज करने वाले प्रभास का आज बर्थडे है इनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ है यह इंडियन सिनेमा के एक बड़े अभिनेता में शुमार हैं साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय से करोड़ों दिलों को जीता है.
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा एक भारतीय अभिनेत्री और डांसर हैं ये भी आज के दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं इनका जन्म 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई में हुआ था.
सुनील भारतीय मित्तल
सुनील भारतीय मित्तल भारत के जाने माने उद्योगपति हैं और भारत के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के चेयरमैन हैं इसका जन्मदिन भी आज के दिन आता है इनका जन्म 23 अक्टूबर 1957 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. सुनील भारतीय मित्तल की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल दुनिया की सबसे बड़ी टेलीफोन कंपनी में से एक है जिसका व्यापार 19 देशों में फैला हुआ है.
सिद्धार्थ जाधव
यह एक अभिनेता और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं इन्होंने मराठी फिल्मों के साथ साथ कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है इनका भी जन्मदिन आज के दिन आता है इनका जन्म 23 अक्टूबर 1981 को हुआ था. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी लेकिन हिंदी करियर की शुरुआत इन्होंने 2012 में टीवी शो कॉमेडी के अजूबे से की थी और आज एक जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर जाने जाते हैं.
ओंकार वर्मा
यह एक भारतीय क्रिकेटर हैं 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के लिए शुरुआत की थी और 2018 और 2019 में रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के लिए पहला स्थान हासिल किया होनहार भारतीय युवा क्रिकेटर का भी जन्मदिन आज के ही दिन आता है इनका जन्म 23 अक्टूबर 1991 हो हुआ था.
जायरा वसीम
दंगल गर्ल जायरा वसीम को कौन नहीं जानता आमिर खान की फिल्म दंगल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जायरा का आज जन्मदिन है इनका जन्म 23 अक्टूबर 2000 में हुआ था. फिलहाल एक्ट्रेस अब बॉलीवुड से सन्यास ले ली हैं धार्मिक मान्यताओं के साथ उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ रहा था.
मलाइका गोयल
ये एक ऐसा नाम है जिसने महज 16 साल की उम्र देश का नाम रोशन किया देश की उभरती युवा निशानेबाज मलाइका गोयल ने राष्टमंडल खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में देश को रजत पदक दिलाकर निशानेबाजी में देश को पदक दिलाने वाली पहली महिला बनी इस महान हस्ती का जन्मदिन भी आज के दिन आता है बता दें 23 अक्टूबर 1997 को इनका जन्म हुआ था.
जोनिता गांधी
जोनिता गांधी वैसे तो गुजराती हैं लेकिन वे इंडियन कनेडियन सिंगर हैं जोनिता हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, मलयालम और तमिल जैसी कई भाषाओं में फिल्मों के लिए गाना गाती हैं इस महान मल्टीटैलेंटेड सिंगर का भी जन्मदिन आज के दिन आता है इनका जन्म 23 अक्टूबर 1990 में हुआ था.
शफी इनामदार
ये एक भारतीय अभिनेता थें जिन्होंने कभी भी लीड रोल नहीं किया फिर भी दर्शकों के दिलों पर अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ी है इनका जन्म 23 अक्टूबर 1945 को हुआ था और 50 साल की उम्र में ही हार्ट अटैक के कारण दुनिया को अलविदा कह गए.
प्रदीप माचिराजु
प्रदीप माचिराजु साउथ फिल्मों में काम करते हैं साथ ही वे एक बहुत अच्छे एंकर भी हैं 2014 में बेस्ट एंकर के लिए नंदी पुरस्कार भी जीता था ये भी अपना बर्थडे आज ही के दिन सेलिब्रेट करते हैं इनका जन्म 23 अक्टूबर 1986 में हुआ था और आज साउथ इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा बन गए हैं.