वैसे तो अक्टूबर का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है कई त्योहार कई इतिहास इस महीने से जुड़े हुए हैं लेकिन हम अपने आर्टिकल में आज यानि 22 अक्टूबर को किन किन महान हस्तियों का जन्मदिन है उसके बारे में जानकारी देंगे.
अमित शाह
सबसे पहले बात करेंगे बीजेपी पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले और भारत के गृह मंत्री अमित शाह की इन्हें कौन नहीं जानता इनका जन्म आज के दिन यानि 22 अक्टूबर 1964 को हुआ था. अमित शाह के नीति के दम पर आज बीजेपी ने कई राज्यों में अपना परचम लहरा रखा है 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को गृह राज्य मंत्री का पद दिया.
कादर खान
90 के दशक में अपने अभिनय के दम पर नौजवानों से लेकर बच्चों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता कादर खान को किसी पहचान की जरूरत नहीं है, बता दें फेमस अभिनेता कादर खान का जन्म आज के दिन 22 अक्टूबर 1937 को हुआ था. भले ही आज वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन भारतीय सिनेमा में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज है और आज भी कादर खान अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं.
परिणीति चोपड़ा
इन्हें कौन नहीं जानता बॉलीवुड का एक जाना माना नाम और चेहरा हैं परिणीति चोपड़ा आज के ही दिन ही परिणीति अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं 22 अक्टूबर 1988 को इनका जन्म अंबाला में हुआ.परिणीति ने साल 2011 में फिल्म ‘लेडीज़ वर्सेस रिक्की बहल’ से बॉलीवुड में डेब्यू था, बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती हैं परिणीति , लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाया और आज जानी मानी अभिनेत्रियों में शुमार हैं.
किटू गिडवानी
किटू गिडवानी एक इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं इनका भी जन्म आज के दिन यानि 22 अक्टूबर 1967 को मुंबई में हुआ था. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी लेकिन धीरे धीरे उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना पैर जमा किया और कई फिल्मों में एक्टिंग करती नजर आई.
ए एस किरण कुमार
ये एक भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और इसरो के नौवें अध्यक्ष थें इनका जन्म आज के दिन 22 अक्टूबर 1952 को हुआ था. भारत के वैज्ञानिक क्षेत्र में इनका अहम योगदान रहा है इन्होंने भूमि, महासागर वातावरण और ग्रह से जुड़े अध्ययनों में अहम भूमिका निभाई है.
दीपक चोपड़ा
यह एक जाने माने डॉक्टर और एक प्रसिद्ध लेखक भी हैं इन्होंने आध्यात्म के विषय पर कई किताबें लिखी है और इनकी किताबों को लोगों ने काफी पसंद भी किया है वे कहते हैं उन्हें कृष्णमूर्ति से प्रेरणा मिली है. इस महान व्यक्ति का भी जन्म आज के दिन 22 अक्टूबर 1946 को हुआ है.
अशफाक उल्ला खान
इनका नाम भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले क्रांतकारियों में आता है इस महान हस्ती का जन्म आज के दिन 22 अक्टूबर 1900 को हुआ था. अशफाक को उनके बलिदान शायरी के लिए और क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल की गहरी दोस्ती के लिए जाना जाता है.
डी वाय पाटिल
इनका पूरा नाम ज्ञानदेव यशवंतराव पाटिल है देश की राजनीति के क्षेत्र में इनका अहम योगदान रहा है डी वाय पाटिल 2012 से 2017 तक पूर्वी भारत के राज्य बिहार के राज्यपाल थें और एक शिक्षक होने के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता भी थें इस महान हस्ती का भी जन्मदिन आज के दिन यानि 22 अक्टूबर को आता है.