दिल्ली नई आबकारी नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ खत्म हो गई है. CBI ने उनसे 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. पूछताछ खत्म होने के बाद सिसोदिया CBI ऑफिस से बाहर आए. सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरा मामला फर्जी है.
मनीष सिसोदिया ने दी सफाई
मीडिया को जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने बताया, बीजेपी वाले कहते हैं कि घोटाला हुआ है, लेकिन कोई घोटाला नहीं हुआ. पूछताछ के दौरान मुझ पर आप छोड़ने का दबाव बनाया गया. कहा गया कि अगर आप नहीं गए तो यह मामला यूं ही चलता रहेगा. मुझसे कहा गया था कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि नई आबकारी नीति में घोटाले की बात कही जा रही है. आज मैं CBI कार्यालय गया और देखा कि यह कोई घोटाला नहीं है. पूरा मामला फर्जी है. यह पूरा मामला दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने का है. ये सब बातें मुझे वहां नौ घंटे रहने के दौरान पता चलीं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूछताछ के दौरान उन्होंने मुझे ‘आप’ छोड़ने को कहा. ये लोग आपको सीएम भी बनाएंगे. मैंने कहा कि मैं इस तरह के दबाव में नहीं आने वाला हूं.
दोबारा पूछताछ के लिए नहीं बुलाया
CBI सूत्रों के मुताबिक अब मनीष सिसोदिया के जवाबों की पुष्टि अन्य आरोपियों के जवाबों से होगी. जरूरत पड़ने पर दोबारा बुलाया जाएगा. सिसोदिया को कल पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है. इस मामले में CBI ने मनीष सिसोदिया और 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 477ए (खातों में हेराफेरी) और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया था. CBI की एफआईआर में सिसोदिया का नाम पहले नंबर पर है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी. शिकायत के बाद CBI ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा. यह छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली. उन पर दिल्ली आबकारी नीति – 2021-22 का उल्लंघन करने, शराब व्यापारियों को फायदा पहुँचाने और सरकारी खजाने को अरबों का नुकसान करने का आरोप है.
आप नेता कर रहे ड्रामा- मनोज तिवारी
आप नेताओं के हमले पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप नेता कथित शराब घोटाले के संबंध में उनसे पूछे गए सवालों से ध्यान हटाने के लिए नाटक कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के बारे में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है. भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले दस्तावेजी सबूत और स्टिंग वीडियो हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा इस मुद्दे को मोड़ दिया है.
आप का भड़का गुस्सा
वहीं आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया से पूछताछ को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज मामला फर्जी होने का दावा किया है. उन्हें गुजरात में चुनाव प्रचार से रोकने के लिए पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आप नेता ने कहा कि सिसोदिया भगत सिंह के अनुयायी हैं. देश के लिए जेल जाने से नहीं डरते. वहीं मनीष सिसोदिया ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार भी किया जाता है तो भी आप का चुनाव प्रचार नहीं रुकेगा.