होमखेलक्रिकेटT 20 वर्ल्ड कप...

T 20 वर्ल्ड कप कब और कहां खेला जाएगा कितने टीमें होंगी जाने पूरा Updated Schedule

T20 वर्ल्ड कप का शुरुआत होने में बस कुछ चंद दिन ही बाकि है जी हां साल के सबसे बड़े टूर्नामेंट T 20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है T 20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन आस्ट्रेलिया में किया गया है इसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा बता दें लगभग एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे, तो चलिए जानते हैं कब से शुरू होगा मुकाबला क्या होगा खेल का शेड्यूल कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा इस सारी बातों के बारे में.

16 अक्टूबर से होगा आगाज

वैसे तो T 20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 16 अक्टूबर से हो है लेकिन भारत का असली मुकाबला 23 अक्टूबर को होगा जब सुपर 12 की टीम आपस में भिड़ेगी और भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम के साथ होगा जो देखने में काफी रोचक होने वाला है रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के पास पाकिस्तान से अपनी पिछली हार का बदला लेने का एक अच्छा मौका यहां मिलने वाला है.

कुल 16 टीमें लेंगी हिस्सा

T 20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें भाग लेने वाली हैं और अगर बात करें फॉर्मेट की तो इस बार ग्रुप फॉर्मेट और नोक आउट फॉर्मेट खेला जाएगा T 20 वर्ल्ड कप 2022 कुल तीन स्टेज पर खेला जाएगा जिसमें राउंड 1, सुपर 12 और प्लेऑफ मुकाबला शामिल ही इसमें आठ टीमें पहले से सुपर 12 में सीधे तौर पर शामिल हैं और अन्य चार टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर अपनी जगह सुपर 12 में बनाएंगी जबकि सुपर 12 में दो ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें एक एक ग्रुप में चार चार टीमें शामिल होंगी और अपने ग्रुप में जो टीम टॉप टू में होगी वही सुपर 12 के स्टेज तक पहुंचेगी फिर सुपर 12 स्टेज में 6-6 टीमों का दो ग्रुप बनेगा जिसमें से अपने ग्रुप में से पहले और दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

राउंड 1
ग्रुप ए: श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई और नामीबिया
ग्रुप बी: आयरलैंड , स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज

सुपर 12

ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान
ग्रुप ए – विनर, ग्रुप बी रनर-अप
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान , बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका
ग्रुप – ए रनर-अप , ग्रुप बी विनर

T 20 विश्व कप का पहला राउंड कब शुरू होगा

पहला राउंड 16 अक्टूबर रविवार से शुरू होगा

पहले राउंड में ग्रुप ए: नीदरलैंड, यूएई , नामीबिया और श्रीलंका होगी.

ग्रुप बी: वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे है.

सुपर 12 के मैच कब से

22 अक्टूबर शनिवार से शुरू होगा .

कैसा होगा प्वाइंट टेबल सिस्टम

ICC ने T 20 वर्ल्ड कप के लिए प्वाइंट टेबल सिस्टम जारी कर दिया है हर टीम को जीतने के बाद दो प्वाइंट और हारने पर जीरो प्वाइंट दिया जाएगा और अगर मैच टाई या किसी वजह से रद्द होता है तो एक एक प्वाइंट दोनों टीमों को मिलेगा अगर एक ग्रुप में दो टीमों के नंबर बराबर हैं तो ऐसी स्थिति में फैसला लिया जाएगा कि किसने कितने मैच जीते हैं उसका नेट-रनरेट क्या है और सामने वाली टीम का क्या रिकॉर्ड रहा.

कुल 45 मैच का आयोजन

T -20 वर्ल्ड कप कुल 45 मैच खेले जाएंगे बता दें क्वालीफाइंग राउंड के मैच होबार्ट और जीलॉन्ग में खेले जाएंगे वहीं सिडनी, मेलबर्न , पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन की धरती पर सुपर 12 स्टेज के मुकाबले होंगे सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल और सिडनी के मैदान पर खेले जाएंगे बात करे 13 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले की तो वो मेलबर्न के क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा.

भारत के मैच

वैसे तो 22 अक्टूबर से सुपर 12 के बीच मुकाबला शुरू होगा लेकिन अगर बात करें इंडियन टीम की तो भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा 23 अक्टूबर को मेलबर्न की धरती पर और अगर भारत ने ये मैच जीत लिया तो सेमीफाइनल में टीम इंडिया का जाना लगभग तय है सेमीफाइनल में जाने के लिए 23 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. बात करें भारत के दूसरे मुकाबले की तो दूसरा मैच 27 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा ग्रुप ए की रनरअप टीम के साथ यानि की जो सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी वो टीम हिस्सा लेगी इसके बाद 30 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भिडंत होगा और इस मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का समझिए ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए किसी महामुकाबला से कम नहीं होगा. वहीं 2 नवंबर को भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा ये मैच भारत के लिए बहुत अहम होने वाला है क्योंकि बांग्लादेश को तख्ता पलट के लिए जाना जाता है भले ही वो क्वालीफाई ना हो लेकिन दूसरों की राह में रोड़ा बनने का काम जरूर ये टीम करती है कहीं न कहीं टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला भी एक महामुकाबले से कम नहीं होगा. भारत का ग्रुप मुकाबलों में आखिरी मुकाबला 6 नवम्बर को क्वालीफाई करने वाली टीम के साथ मेलबर्न में होगा.

भारत के मैच T20 World Cup 2022 में

Match DateMatch CentreTime in ISTStadiumVenue
23-Oct-2022India vs Pakistan1:30 PMMelbourne Cricket GroundMelbourne
27-Oct-2022India vs Netherlands4:30 OMSydney Cricket GroundSydney
30-Oct-2022India vs South Africa4:30 PMPerth StadiumPerth
2-Nov-2022India vs Bangladesh1:30 PMAdelaideAdelaide
6-Nov-2022India vs Zimbabwe1:30 PMMelbourne Cricket GroundMelbourne

T 20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

T 20 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग अलग अलग चैनलों पर देख सकते हैं तो वहीं हॉटस्टार और वेबसाइट पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी इसके अलावा दूरदर्शन भी भारत के सभी मुकाबलों सेमीफाइनल और फाइनल का प्रसारण करेगा जानकारी के लिए बता दें T 20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 10 नवंबर और फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा.चलिए जानते हैं टीम की स्कवॉड के बारे में.

T 20 विश्व कप 2022 के लिए सभी टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर , नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , शान मसूद और उस्मान कादिर .
स्टैंडबाय खिलाड़ी: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी.

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी.
स्टैंडबाय: अफसर जजई, शरफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह, गुलबदीन नईब.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, आफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद.
स्टैंडबाय प्लेयर्स: शोरफुल इस्लाम, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, सौम्य सरकार.

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हेनरिच क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नोर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रॉसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ब्योर्न फोर्च्यून, मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो.

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.

स्कॉटलैंड: रिचर्ड बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल लीस्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, जोश डेवी, मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, हमजा ताहिर, मार्क वाट, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल जोन्स, क्रेग वालेस.

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ, शमरह ब्रूक्स .

जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चटारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: तनाका चिवंगा, इनोसेंट काया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी, विक्टर न्याउची.

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे जे स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, टैंगेनी लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहान लौवरेंस, हेलो हां फ्रांस.

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामानुरु , मैक्स ओ’डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डिसिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरु कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रेमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो .

संयुक्त अरब अमीरात: सी पी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू और अयान खान.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सुल्तान अहमद, फहद नवाज, विष्णु सुकुमारन, आदित्य शेट्टी और संचित शर्मा.

ये था T 20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी या आप अपनी कुछ राय देना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर के जरूर बताइए.

T20 World Cup का पूरा Schedule

T20 World Cup का पूरा Schedule इस प्रकार से है

Round 1 Qualifiers

Match DateMatch CentreTime in ISTStadiumVenue
16-Oct-2022Sri Lanka VS Namibia9:30 AMKardinia ParkGeelong
16-Oct-2022UAE VS Netherlands1:30 PMKardinia ParkGeelong
17-Oct-2022West Indies VS Scotland9:30 AMBellerive OvalHobart
17-Oct-2022Zimbabwe VS Ireland1:30 PMBellerive OvalHobart
18-Oct-2022Namibia VS Netherlands9:30 AMKardinia ParkGeelong
18-Oct-2022Sri Lanka VS the UAE1:30 PMKardinia ParkGeelong
19-Oct-2022Scotland VS Ireland9:30 AMBellerive OvalHobart
19-Oct-2022West Indies VS Zimbabwe1:30 PMBellerive OvalHobart
20-Oct-2022Sri Lanka VS Netherlands9:30 AMKardinia ParkGeelong
20-Oct-2022Namibia VS the UAE1:30 PMKardinia ParkGeelong
21-Oct-2022West Indies VS Ireland9:30 AMBellerive OvalHobart
21-Oct-2022Scotland VS Zimbabwe1:30 PMBellerive OvalHobart

Super 12 Round Up

DateMatchTime(IST)Venue
22 October, SaturdayNew Zealand vs Australia18:00Sydney Cricket Ground, Sydney
22 October, SaturdayEngland vs Afghanistan19:00Perth Stadium, Perth
23 October, SundaySri Lanka vs Ireland15:00Bellerive Oval, Hobart
23 October, SundayIndia vs Pakistan19:00Melbourne Cricket Ground, Melbourne
24 October, MondayBangladesh vs Netherlands15:00Bellerive Oval, Hobart
24 October, MondaySouth Africa vs Zimbabwe19:00Bellerive Oval, Hobart
25 October, TuesdayAustralia vs Sri Lanka19:00Perth Stadium, Perth
26 October, WednesdayEngland vs Ireland15:00Melbourne Cricket Ground, Melbourne
26 October, WednesdayNew Zealand vs Afghanistan19:00Melbourne Cricket Ground, Melbourne
27 October, ThursdaySouth Africa vs Bangladesh14:00Sydney Cricket Ground, Sydney
27 October, ThursdayIndia vs Netherlands18:00Sydney Cricket Ground, Sydney
27 October, ThursdayPakistan vs Zimbabwe19:00Perth Stadium, Perth
28 October, FridayAfghanistan vs Ireland15:00Melbourne Cricket Ground, Melbourne
28 October, FridayEngland vs Australia19:00Melbourne Cricket Ground, Melbourne
29 October, SaturdayNew Zealand vs Sri Lanka19:00Sydney Cricket Ground, Sydney
30 October, SundayBangladesh vs Zimbabwe13:00The Gabba, Brisbane
30 October, SundayPakistan vs Netherlands15:00Perth Stadium, Perth
30 October, SundayIndia vs South Africa19:00Perth Stadium, Perth
31 October, MondayAustralia vs Ireland18:00The Gabba, Brisbane
1 November, TuesdayAfghanistan vs Sri Lanka14:00The Gabba, Brisbane
1 November, TuesdayEngland vs New Zealand18:00The Gabba, Brisbane
2 November, WednesdayZimbabwe vs Netherlands14:30Adelaide Oval, Adelaide
2 November, WednesdayIndia vs Bangladesh18:30Adelaide Oval, Adelaide
3 November, ThursdayPakistan vs South Africa19:00Sydney Cricket Ground, Sydney
4 November, FridayNew Zealand vs Ireland14:30Adelaide Oval, Adelaide
4 November, FridayAustralia vs Afghanistan18:30Adelaide Oval, Adelaide
5 November, SaturdayEngland vs Sri Lanka19:00Sydney Cricket Ground, Sydney
6 November, SundaySouth Africa vs Netherlands10:30Adelaide Oval, Adelaide
6 November, SundayPakistan vs Bangladesh14:30Adelaide Oval, Adelaide
6 November, SundayIndia vs Zimbabwe19:00Melbourne Cricket Ground, Melbourne

Semifinal & Final Round Up

Match DateMatch CentreTime in ISTStadiumVenue
9-Nov-2022Semifinal 11:30 PMSydney Cricket GroundSydney
10-Nov-2022Semifinal 21:30 PMAdelaide OvalAdelaide
13-Nov-2022Final1:30 PMMelbourne Cricket GroundMelbourne

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

980+ जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान | GK Questions in Hindi | General Knowledge

980+ General Knowledge Question and Answer in Hindi - सामान्य ज्ञान कई विषयों पर आधारित होता है, जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, साहित्य, कला, संस्कृति, सामाजिक मुद्दे आदि। नीचे कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है: भारतीय इतिहास: भारत के इतिहास का अध्ययन भारतीय...

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

T20 वर्ल्ड कप का शुरुआत होने में बस कुछ चंद दिन ही बाकि है जी हां साल के सबसे बड़े टूर्नामेंट T 20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है T 20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन आस्ट्रेलिया में किया गया है इसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा बता दें लगभग एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे, तो चलिए जानते हैं कब से शुरू होगा मुकाबला क्या होगा खेल का शेड्यूल कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा इस सारी बातों के बारे में.

16 अक्टूबर से होगा आगाज

वैसे तो T 20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 16 अक्टूबर से हो है लेकिन भारत का असली मुकाबला 23 अक्टूबर को होगा जब सुपर 12 की टीम आपस में भिड़ेगी और भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम के साथ होगा जो देखने में काफी रोचक होने वाला है रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के पास पाकिस्तान से अपनी पिछली हार का बदला लेने का एक अच्छा मौका यहां मिलने वाला है.

कुल 16 टीमें लेंगी हिस्सा

T 20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें भाग लेने वाली हैं और अगर बात करें फॉर्मेट की तो इस बार ग्रुप फॉर्मेट और नोक आउट फॉर्मेट खेला जाएगा T 20 वर्ल्ड कप 2022 कुल तीन स्टेज पर खेला जाएगा जिसमें राउंड 1, सुपर 12 और प्लेऑफ मुकाबला शामिल ही इसमें आठ टीमें पहले से सुपर 12 में सीधे तौर पर शामिल हैं और अन्य चार टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर अपनी जगह सुपर 12 में बनाएंगी जबकि सुपर 12 में दो ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें एक एक ग्रुप में चार चार टीमें शामिल होंगी और अपने ग्रुप में जो टीम टॉप टू में होगी वही सुपर 12 के स्टेज तक पहुंचेगी फिर सुपर 12 स्टेज में 6-6 टीमों का दो ग्रुप बनेगा जिसमें से अपने ग्रुप में से पहले और दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

राउंड 1
ग्रुप ए: श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई और नामीबिया
ग्रुप बी: आयरलैंड , स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज

सुपर 12

ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान
ग्रुप ए - विनर, ग्रुप बी रनर-अप
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान , बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका
ग्रुप - ए रनर-अप , ग्रुप बी विनर

T 20 विश्व कप का पहला राउंड कब शुरू होगा

पहला राउंड 16 अक्टूबर रविवार से शुरू होगा

पहले राउंड में ग्रुप ए: नीदरलैंड, यूएई , नामीबिया और श्रीलंका होगी.

ग्रुप बी: वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे है.

सुपर 12 के मैच कब से

22 अक्टूबर शनिवार से शुरू होगा .

कैसा होगा प्वाइंट टेबल सिस्टम

ICC ने T 20 वर्ल्ड कप के लिए प्वाइंट टेबल सिस्टम जारी कर दिया है हर टीम को जीतने के बाद दो प्वाइंट और हारने पर जीरो प्वाइंट दिया जाएगा और अगर मैच टाई या किसी वजह से रद्द होता है तो एक एक प्वाइंट दोनों टीमों को मिलेगा अगर एक ग्रुप में दो टीमों के नंबर बराबर हैं तो ऐसी स्थिति में फैसला लिया जाएगा कि किसने कितने मैच जीते हैं उसका नेट-रनरेट क्या है और सामने वाली टीम का क्या रिकॉर्ड रहा.

कुल 45 मैच का आयोजन

T -20 वर्ल्ड कप कुल 45 मैच खेले जाएंगे बता दें क्वालीफाइंग राउंड के मैच होबार्ट और जीलॉन्ग में खेले जाएंगे वहीं सिडनी, मेलबर्न , पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन की धरती पर सुपर 12 स्टेज के मुकाबले होंगे सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल और सिडनी के मैदान पर खेले जाएंगे बात करे 13 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले की तो वो मेलबर्न के क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा.

भारत के मैच

वैसे तो 22 अक्टूबर से सुपर 12 के बीच मुकाबला शुरू होगा लेकिन अगर बात करें इंडियन टीम की तो भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा 23 अक्टूबर को मेलबर्न की धरती पर और अगर भारत ने ये मैच जीत लिया तो सेमीफाइनल में टीम इंडिया का जाना लगभग तय है सेमीफाइनल में जाने के लिए 23 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. बात करें भारत के दूसरे मुकाबले की तो दूसरा मैच 27 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा ग्रुप ए की रनरअप टीम के साथ यानि की जो सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी वो टीम हिस्सा लेगी इसके बाद 30 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भिडंत होगा और इस मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का समझिए ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए किसी महामुकाबला से कम नहीं होगा. वहीं 2 नवंबर को भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा ये मैच भारत के लिए बहुत अहम होने वाला है क्योंकि बांग्लादेश को तख्ता पलट के लिए जाना जाता है भले ही वो क्वालीफाई ना हो लेकिन दूसरों की राह में रोड़ा बनने का काम जरूर ये टीम करती है कहीं न कहीं टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला भी एक महामुकाबले से कम नहीं होगा. भारत का ग्रुप मुकाबलों में आखिरी मुकाबला 6 नवम्बर को क्वालीफाई करने वाली टीम के साथ मेलबर्न में होगा.

भारत के मैच T20 World Cup 2022 में

Match DateMatch CentreTime in ISTStadiumVenue
23-Oct-2022India vs Pakistan1:30 PMMelbourne Cricket GroundMelbourne
27-Oct-2022India vs Netherlands4:30 OMSydney Cricket GroundSydney
30-Oct-2022India vs South Africa4:30 PMPerth StadiumPerth
2-Nov-2022India vs Bangladesh1:30 PMAdelaideAdelaide
6-Nov-2022India vs Zimbabwe1:30 PMMelbourne Cricket GroundMelbourne
https://navjagat.com/t-20-world-cup-2022-ka-kya-hoga-pura-schedule-aur-bharat-ko-kitne-match-jitne-honge-semifinal-ke-liye/5414/

T 20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

T 20 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग अलग अलग चैनलों पर देख सकते हैं तो वहीं हॉटस्टार और वेबसाइट पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी इसके अलावा दूरदर्शन भी भारत के सभी मुकाबलों सेमीफाइनल और फाइनल का प्रसारण करेगा जानकारी के लिए बता दें T 20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 10 नवंबर और फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा.चलिए जानते हैं टीम की स्कवॉड के बारे में.

T 20 विश्व कप 2022 के लिए सभी टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर , नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , शान मसूद और उस्मान कादिर .
स्टैंडबाय खिलाड़ी: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी.

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी.
स्टैंडबाय: अफसर जजई, शरफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह, गुलबदीन नईब.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, आफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद.
स्टैंडबाय प्लेयर्स: शोरफुल इस्लाम, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, सौम्य सरकार.

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हेनरिच क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नोर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रॉसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ब्योर्न फोर्च्यून, मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो.

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.

स्कॉटलैंड: रिचर्ड बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल लीस्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, जोश डेवी, मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, हमजा ताहिर, मार्क वाट, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल जोन्स, क्रेग वालेस.

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ, शमरह ब्रूक्स .

जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चटारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: तनाका चिवंगा, इनोसेंट काया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी, विक्टर न्याउची.

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे जे स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, टैंगेनी लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहान लौवरेंस, हेलो हां फ्रांस.

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामानुरु , मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डिसिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरु कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रेमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो .

संयुक्त अरब अमीरात: सी पी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू और अयान खान.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सुल्तान अहमद, फहद नवाज, विष्णु सुकुमारन, आदित्य शेट्टी और संचित शर्मा.

ये था T 20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी या आप अपनी कुछ राय देना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर के जरूर बताइए.

https://navjagat.com/aus-me-kaise-dekh-payenge-world-cup-visa-se-lekar-ticket-ka-dam-tak-jane-puri-jankari/5291/

T20 World Cup का पूरा Schedule

T20 World Cup का पूरा Schedule इस प्रकार से है

Round 1 Qualifiers

Match DateMatch CentreTime in ISTStadiumVenue
16-Oct-2022Sri Lanka VS Namibia9:30 AMKardinia ParkGeelong
16-Oct-2022UAE VS Netherlands1:30 PMKardinia ParkGeelong
17-Oct-2022West Indies VS Scotland9:30 AMBellerive OvalHobart
17-Oct-2022Zimbabwe VS Ireland1:30 PMBellerive OvalHobart
18-Oct-2022Namibia VS Netherlands9:30 AMKardinia ParkGeelong
18-Oct-2022Sri Lanka VS the UAE1:30 PMKardinia ParkGeelong
19-Oct-2022Scotland VS Ireland9:30 AMBellerive OvalHobart
19-Oct-2022West Indies VS Zimbabwe1:30 PMBellerive OvalHobart
20-Oct-2022Sri Lanka VS Netherlands9:30 AMKardinia ParkGeelong
20-Oct-2022Namibia VS the UAE1:30 PMKardinia ParkGeelong
21-Oct-2022West Indies VS Ireland9:30 AMBellerive OvalHobart
21-Oct-2022Scotland VS Zimbabwe1:30 PMBellerive OvalHobart

Super 12 Round Up

DateMatchTime(IST)Venue
22 October, SaturdayNew Zealand vs Australia18:00Sydney Cricket Ground, Sydney
22 October, SaturdayEngland vs Afghanistan19:00Perth Stadium, Perth
23 October, SundaySri Lanka vs Ireland15:00Bellerive Oval, Hobart
23 October, SundayIndia vs Pakistan19:00Melbourne Cricket Ground, Melbourne
24 October, MondayBangladesh vs Netherlands15:00Bellerive Oval, Hobart
24 October, MondaySouth Africa vs Zimbabwe19:00Bellerive Oval, Hobart
25 October, TuesdayAustralia vs Sri Lanka19:00Perth Stadium, Perth
26 October, WednesdayEngland vs Ireland15:00Melbourne Cricket Ground, Melbourne
26 October, WednesdayNew Zealand vs Afghanistan19:00Melbourne Cricket Ground, Melbourne
27 October, ThursdaySouth Africa vs Bangladesh14:00Sydney Cricket Ground, Sydney
27 October, ThursdayIndia vs Netherlands18:00Sydney Cricket Ground, Sydney
27 October, ThursdayPakistan vs Zimbabwe19:00Perth Stadium, Perth
28 October, FridayAfghanistan vs Ireland15:00Melbourne Cricket Ground, Melbourne
28 October, FridayEngland vs Australia19:00Melbourne Cricket Ground, Melbourne
29 October, SaturdayNew Zealand vs Sri Lanka19:00Sydney Cricket Ground, Sydney
30 October, SundayBangladesh vs Zimbabwe13:00The Gabba, Brisbane
30 October, SundayPakistan vs Netherlands15:00Perth Stadium, Perth
30 October, SundayIndia vs South Africa19:00Perth Stadium, Perth
31 October, MondayAustralia vs Ireland18:00The Gabba, Brisbane
1 November, TuesdayAfghanistan vs Sri Lanka14:00The Gabba, Brisbane
1 November, TuesdayEngland vs New Zealand18:00The Gabba, Brisbane
2 November, WednesdayZimbabwe vs Netherlands14:30Adelaide Oval, Adelaide
2 November, WednesdayIndia vs Bangladesh18:30Adelaide Oval, Adelaide
3 November, ThursdayPakistan vs South Africa19:00Sydney Cricket Ground, Sydney
4 November, FridayNew Zealand vs Ireland14:30Adelaide Oval, Adelaide
4 November, FridayAustralia vs Afghanistan18:30Adelaide Oval, Adelaide
5 November, SaturdayEngland vs Sri Lanka19:00Sydney Cricket Ground, Sydney
6 November, SundaySouth Africa vs Netherlands10:30Adelaide Oval, Adelaide
6 November, SundayPakistan vs Bangladesh14:30Adelaide Oval, Adelaide
6 November, SundayIndia vs Zimbabwe19:00Melbourne Cricket Ground, Melbourne

Semifinal & Final Round Up

Match DateMatch CentreTime in ISTStadiumVenue
9-Nov-2022Semifinal 11:30 PMSydney Cricket GroundSydney
10-Nov-2022Semifinal 21:30 PMAdelaide OvalAdelaide
13-Nov-2022Final1:30 PMMelbourne Cricket GroundMelbourne