गर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आप के लिए है आज हम अपने इस लेख में बताएंगे क्रेडिट कार्ड क्या होता है और इसके इस्तेमाल करने के नियम के बारे में और अगर आप के पास क्रेडिट कार्ड है तो क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए.
क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
जैसे एटीएम कार्ड होता है डेबिड कार्ड होता है वैसे ही क्रेडिट कार्ड होता है डेबिट और क्रेडिट कार्ड में फर्क ये होता है कि जो हमारा डेबिट कार्ड होता है वो हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है और क्रेडिट कार्ड लिंक नहीं होता है इसलिए डेबिट कार्ड से हम उतने ही पैसे खर्च कर सकते हैं जितना हमारे अकाउंट में होता है क्योंकि ये अकाउंट से लिंक होता है. क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किया गया एक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है, क्रेडिट कार्ड में आपको प्री सेट क्रेडिट लिमिट मिलती है.
किन लोगों को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है
बैंक उन लोगों को क्रेडिट कार्ड जारी करती है जिनकी इनकम अच्छी होती है जिनका बिजनेस अच्छा चलता हो और जिनका सिविल स्कोर अच्छा होता है उन्हें आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है.
क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें
क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जिस बैंक का आपको क्रेडिट कार्ड लेना है उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप क्रैडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर बैंक में भी जाकर आप क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म भर कर अप्लाई कर सकते हैं जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे एक महीने के अंदर आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करते हैं
जब बैंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी करता है तो एक लिमिट पहले से ही फिक्स कर के देता है ये लिमिट कितना भी हो सकता है और समय के साथ बढ़ता भी है. जितना लिमिट होता है आप उसका इस्तेमाल शॉपिंग में पेमेंट करने में या एटीएम से कैश निकालने में कर सकते हैं लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं तो एक बात का ध्यान रखें कैश निकालते ही उसपर पेनल्टी लगनी शुरू हो जाती है वैसे से तो क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचना चाहिए जितना हो सके ऑनलाइन शॉपिंग करें या ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड के फायदे
क्रेडिट कार्ड इमरजेंसी के समय बहुत काम आता है इससे कैशलेस ट्रांजैक्शन में मदद मिलती है. जैसे कभी आपके पास कैश नहीं है या किसी को पेमेंट करना या किसी चीज की खरीदारी करनी है तो आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और एक महीने बाद क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना होता है ऑनलाइन शॉपिंग में भी क्रेडिट कार्ड का बहुत फायदा होता है क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर छूट भी मिलती है.
क्रेडिट कार्ड के नुकसान
जिस तरह क्रेडिट कार्ड के फायदे हैं उसी तरह उसके काफी सारे नुकसान भी हैं सबसे बड़ा नुकसान तो ये है की अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान ड्यू डेट पर नहीं करते हैं तो अच्छी खासी पेनल्टी लग जाती है दूसरा नुकसान ये हैं कि अगर आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं तो उसी दिन से पेनल्टी लगनी शुरू हो जाती है जब तक आप निकाले गए कैश के बिल का भुगतान नहीं कर देते. क्रेडिट कार्ड होने से काफी फिजूल खर्च भी होती है जैसे कोई चीज पसंद आ गई और आपके बाद क्रेडिट कार्ड है तो बिल का टेंशन ना लेते हुए लोग वो चीज खरीद लेते हैं ये सोच कर की बिल तो एक महीने बाद देना है.
क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कैसे करें
जब हम क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं या पेमेंट करते हैं उसके कुछ दिनों बाद उसका बिल आता है और उसके पेमेंट के लिए 15 से 20 दिन का समय दिया जाता है बिल पेमेंट का दो ऑप्शन दिया जाता है एक बिल का मिनिमम अमाउंट पे करना होता है और दूसरा फुल अमाउंट पे कर सकते हैं हमारी सलाह यही रहेगी कि आप हमेशा फुल अमाउंट का भुगतान करे क्योंकि बाकी बची रकम पर अच्छी खासी पेनल्टी लगती है. अगर आपकी अच्छी खासी नौकरी है समय पर पैसे आते हैं तो ही आपको क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए वरना क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचना चाहिए.