देश के इतिहास में 27 सितंबर की तारीख दर्ज हो चुकी है ये वो तारीख है जिस दिन देश से जुड़े मामले की कार्यवाही का सुप्रीम कोर्ट से सीधा लाइव प्रसारण किया गया. इससे अब राष्ट्र हित से जुड़े मामलों की कार्यवाही में निष्पक्षता रहेगी.
सुप्रीम कोर्ट में लाइव स्ट्रीमिंग
बता दें अब से सुप्रीम कोर्ट में संवैधानिक मामलों से जुडे़ केस की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी इस संबंध में देश के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान पीठ के सामने लगे मामलों में सुनवाई की लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है सुप्रीम कोर्ट में पहले दिन तीन मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से एक मामला आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का था और दूसरा महाराष्ट्र की राजनीतिक में आए भूचाल का मामला और तीसरा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन वैधता का मामला.
चीफ जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई में फैसला
अभी हाल में ही सुप्रीम कोर्ट में सुनाई का लाइव स्ट्रीमिंग किए जाने का फैसला लिया गया था जिसमें संविधान पीठ के मामलों की लाइव प्रसारण की अनुमति दी गई थी. देश के चीफ जस्टिस यूयू ललित के अगुवाई में कोर्ट मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया था. खास बात यह है कि हर कोई इस कार्यवाही को देख सकता है.
सम्बंधित : – मंगलयान के नहीं रहने पर क्या नुकसान होगा भारत को?
कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
सुप्रीम कोर्ट की लाइव कार्यवाही देखने के लिए आपको भारत सरकार की वेबसाइट webcast.gov.in/sc India/ पर लॉग इन कर सकते हैं यहां पर लॉग इन करते ही तीन कोर्ट की सुनवाई नजर आएगी आप तीनों में से किसी एक लिंक पर क्लिक करते हैं तो लाइव प्रसारण शुरू हो जाता है.
चार साल पहले 27 सितंबर 2018 को तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने एतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा था कोर्ट में सुनवाई का लाइव प्रसारण संवैधानिक महत्वता का मामला है जैसे सूरज की रोशनी कीटाणु नाशक के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. और इसी साल 20 सितंबर को चीफ जस्टिस यूयू ललित की फूल बैंच की बैठक में फैसला लिया गया था कि 27 सितंबर से सुप्रीम कोर्ट में चल रहे संवैधानिक मामलों का लाइव स्ट्रीमिंग होगा.
सम्बंधित : – केंद्र सरकार ने 67 पोर्न वेबसाइट को ब्लॉक करने का दिया आदेश, आइटी नियमों के उल्लंघन का आरोप