हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसके पास कार हो क्योंकि हर व्यक्ति को कार में घूमना अच्छा लगता है. पर अधिकतर हम नई कर लाते हैं तो उसमें दूसरों की नजर लग जाती है, क्योंकि सामने वाले की नई कार देखकर लोग बुरी नजर डालने लगते हैं. जिस वजह से कार खराब हो जाती है या टूट जाती है. तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से वाहन को बुरी नजर से कैसे बचाएं, अपने वाहन की नजर कैसे उतारे एवं वाहन की नजर उतारने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे. जिससे आपकी वाहन में बुरी नजर ना लग पाए.
वाहन की नजर उतारने के कुछ टिप्स
यदि आपके वाहन में बुरी नजर लग गई है, तो आप कुछ टिप्स की मदद से अपने वाहन की बुरी नजर उतार सकते हैं. जो नीचे निम्नलिखित रुप में है-
- अगर आप नई गाड़ी लेते हैं तो उसमें काले रंग का कपड़ा बांध दें. जिससे आपकी गाड़ी को बुरी नजर नहीं लगती और आपकी गाड़ी बुरी नजर से दूर हो जाती है.
- यदि आपकी गाड़ी में बुरी नजर लग गई है तो आप मां काली के मंदिर की चुनरी लाकर गाड़ी में बांध दें, जिससे आपकी गाड़ी की नजर उतर जाएगी. और आपके गाड़ी को नजर नहीं लगेगी.
- यदि आप अपनी गाड़ी को बुरी नजर से दूर रखना चाहते हैं, तो आपको एक नजर वाला मुखौटा अपनी गाड़ी के पीछे टांग देना चाहिए, जिससे आपके गाड़ी को बुरी नजर नहीं लगेगी.
- यदि आपकी वाहन में बुरी नजर लग गई है, तो आप शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को 8 सूखे छुआरे एक थाली में डालकर वाहन में रख ले, इससे आपके वाहन की बुरी नजर दूर हो जाएगी एवं वाहन को नजर नहीं लगेगी.
- नई गाड़ी लेने के बाद गाड़ी को बुरी नजर से बचाने के लिए गाड़ी की पूजा अवश्य कराएं एवं गाड़ी के टायर से नींबू कुचलना चाहिए. जिससे आपकी गाड़ी में बुरी नजर नहीं लगेगी.
- यदि आपके वाहन को बुरी नजर लग गई हो, तो मंगलवार को हनुमान जी के पैर से सिंदूर लाकर अपने वाहन में ओम लिखें, इससे आपके वाहन की नजर उतर जाएगी.
सम्बंधित : – चंद्र ग्रहण 2022 : जानें किस दिन लगेगा इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण और आखिर क्यों लगता है चंद्रग्रहण
गाड़ी की नजर उतारते समय सावधानियां
यदि आप अपनी गाड़ी की नजर उतार रहे हैं, तो आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए, जो नीचे निम्नलिखित रूप में दी गई हैं-
- यदि आप अपनी गाड़ी की नजर उतारने के लिए नारियल तोड़ रहे हैं, तो नारियल को ध्यान पूर्वक तोड़े, क्योंकि नारियल तोड़ते समय नारियल उलटकर गाड़ी के शीशे में लग सकता है, जिससे आपके गाड़ी का शीशा टूट सकता है, और आपकी गाड़ी खराब हो सकती है.
- वाहन की नजर उतारने के लिए कभी भी वाहन में लंबी चीजें नहीं बांधनी चाहिए हमेशा छोटी एवं काली चीजें बांधनी चाहिए.
- वाहन की नजर उतारते समय आपके मन में भगवान का ध्यान रहना चाहिए, और अपने मन में किसी भी प्रकार के बुरे ख्याल नहीं रखने चाहिए.