बारिश का मौसम किसे नहीं अच्छा लगता मॉनसून आते ही चारों तरफ हरियाली छा जाती है लेकिन कुछ ऐसी जगहे हैं जहां इतनी ज्यादा बारिश होती है. की लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है और वहां के लोगों को बारिश मुसीबत लगने लगती है चलिए जानते हैं भारत के उन राज्यों या शहरों के बारे में जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है..
मेघालय
मेघालय के मासिनराम में दुनिया में सबसे ज्यादा वर्षा होती है. यहां के लोग बिना छाता और रेनकोट पहने कभी घर से बाहर नहीं निकलते यहां लगभग 11,871 मिलीमीटर वर्षा होती है. बंगाल की खाड़ी होने की वजह से और पहाड़ी इलाका होने की वजह से मासिनराम में काफी ज्यादा नमी रहती है. यहां के लोगों का कहना है कि बरसात में उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है धूप देखे महीनों बीत जाते हैं हमेशा अंधेरा छाया रहता है.
चेरापूंजी
यहां हमेशा नमी बनी रहती है चेरापूंजी शिलोंग से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर है यहां रात के समय अक्सर बारिश होती है चेरापूंजी काफी ऊंचाई पर है यह 1484 ऊंचाई पर स्थित है.
अगुम्बे
यह कर्नाटक का एक छोटा सा शहर है मॉनसून में यहां चारों तरफ मानों हरियाली और ठंडा मौसम रहता है देखने में ताजगी सी महसूस होती है लेकिन ज्यादा वर्षा होने से यहां के लोग काफी परेशान रहते हैं यहां एक साल में एवरेज 7,691 मिलीमीटर वर्षा होती है. यहां का टेंपरेचर 23.5 डिग्री सेल्सियस रहता है. अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो नवंबर से जनवरी के बीच जाना अच्छा रहता है.
महाबलेश्वर
वैसे तो महाराष्ट्र के कई जिले और शहरों में काफी ज्यादा बारिश होती है लेकिन भारत में सबसे ज्यादा बारिश होने वाली जगहों में महाबलेश्वर का नाम आता है यहां साल में 5,618 मिलीमीटर बारीक दर्ज की जाती है देखा जाए जो या यहां पूरे साल बारिश होती है लेकिन मॉनसून में बहुत ज्यादा बारिश होती है. महाबलेश्वर हिल स्टेशन है जिसके कारण यहां काफी ठंड भी रहती है मुंबई से 270 किलोमीटर की दूरी पर है महाबलेश्वर यह काफी फेमस टूरिस्ट प्लेस है यहां की खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं.
गंगटोक
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में भी काफी बारिश दर्ज की जाती है यहां साल में लगभग 3,737 मिलीमीटर वर्षा होती है गंगटोक बहुत ही खूबसूरत जगह है और बरसात के मौसम में यहां काफी टूरिस्ट आते हैं.
चिन्नकलर
चिन्नकलर तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में आता है यहां भी काफी मात्रा में बारिश होती है यहां 3655.5 मिलीमीटर रेनफोल का रिकॉर्ड बना है. मॉनसून में यहां काफी हरियाली रहती है लंबे लंबे बैंबू के पेड़ यहां की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं.
भारत के इस जगहों पर सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड दर्ज है मॉनसून में ज्यादा बारिश होने से कई जगहों पर लोगों को बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ता है. मॉनसून अच्छा तो लगता है लेकिन कुछ जगहों के लिए मुसीबत बन जाता है.