अभी कुछ महीने पहले कंपनी ने जानकारी दी थीं कि Xiaomi जल्द ही भारत में एक टैबलेट लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि वह भारतीय बाजार में कौन सा टैबलेट लॉन्च करेगी. इस खबर को सुनने के बाद यूजर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. यूजर्स को कंपनी के द्वारा लॉन्च होने वाले टैबलेट का बेसब्री से इंतजार था. साथ ही जानने की उत्सुकता थी कि आखिर कंपनी कौन- सा टैबलेट लॉन्च कर सकती है. पर अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है. दरहसल, कंपनी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. आपको जानकर खुशी होगी कि Xiaomi ने भारत में टैबलेट लॉन्च कर दिया ही.
Xiaomi ने लॉन्च किया टैबलेट
Xiaomi फिलहाल Mi Broading वाले टैबलेट बेच रही है. साथ में कंपनी किफायती टैबलेट लाने की भी तैयारी कर रही थी. पर अब कंपनी ने Redmi Pad को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे 4 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजे पेश किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi Pad कंपनी का पहला और किफायती टैबलेट है.
कंपनी ने पहली बार रखा इस बात का ध्यान
आपको बता दें कि इस प्राइस सेगमेंट में पहली बार कंपनी गेमर्स को भी ध्यान में रख रही है. टैबलेट को गेमिंग और अन्य कार्यों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था. स्टूडेंट्स और गेमिंग करने वालों के लिए यह एक बेहतर विकल्प बनेगा. कंपनी का दावा है कि Redmi Pad बेसिक से लेकर हैवी ग्राफिक्स तक गेम्स को हैंडल करने की क्षमता रखता है. इस टैबलेट को ग्रीन, ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
ये होंगी कीमत
इसके तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे, जिनकी कीमत भी अलग है. 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है. 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है.
सम्बंधित : – एलन मस्क का ह्यूमनॉइड रोबोट जो करेगा इंसानों वाला काम, जानिये कीमत
ये होंगे Redmi Pad में फीचर्स
हाल ही में इस टैबलेट को ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च किया गया था. पर अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है. साथ ही भारतीय बाजारों में भी पेश किया गया है. उपभोक्ता इस टैबलेट को 5 अक्टूबर से Mi.com, Flipkart और रिटेल आउटलेट्स पर खरीद सकते हैं. टैबलेट में दमदार प्रोसेसर जोड़ा गया है, जो यूजर्स को स्मूथ एक्सपीरियंस देने में सक्षम होगा. Redmi Pad MediaTek Helio G99 TSMC से लैस है. इसका स्क्रीन साइज 10.61 इंच है साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसका मेटल यूनीबॉडी डिजाइन टैबलेट को आकर्षक लुक देता है. यूजर्स इस टैबलेट को 2 महीने के Youtube Subscription के साथ खरीद सकते हैं.
Redmi Pad Android 12 पर आधारित है. इसमें 8,000mAh की बैटरी के साथ 18W चार्जिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट भी मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए Wifi 5, बीटी 5.1, डुअल माइक और क्वाड कैमरा स्पीकर दिए गए हैं.
सम्बंधित : – क्या है Jio ग्लास और कैसे करता है यह काम? जानिए सबकुछ