केंद्र सरकार द्वारा प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाए कई महीने हो गए हैं अब आप को मार्केट में प्लास्टिक बैग कहीं नजर नहीं आता होगा दरअसल पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार की ये पहल काफी अहम साबित होने वाली है, क्योंकि कचरे का 90% हिस्सा केवल प्लास्टिक ही होता है सिंगल यूज प्लास्टिक सिर्फ एक बार यूज होता है फिर कचरे में फेक दिया जाता है जो पर्यावरण के लिए काफी खतरनाक है. ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन होने से पेपर बैग की मांग और उपयोगिता काफी बढ़ी है. चलिए आप को बताते हैं कैसे घर बैठे पेपर बैग बनाकर कमा सकते हैं लाखों.
प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगने के बाद से प्लास्टिक बैग बनाने वालों का व्यापार ठप पड़ गया है, अब ऐसे में लोग पेपर बैग की बढ़ती मांग को देखते हुए पेपर बैग के व्यापार में हाथ आजमा रहें हैं अगर आप भी पेपर बैग बनाने का बिजनेस करना चाहते हैं तो बस थोड़ी सी लागत के साथ आप व्यापार शुरू कर सकते हैं.
कैसे शुरू करें पेपर बैग का व्यापार
इस व्यापार को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको स्थानीय म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से ट्रेड लायसेंस और सरकार से उद्योग आधार संख्या लेने पड़ती है वर्तमान समय में सरकार द्वारा इस व्यापार के लिए फंड की भी सुविधा है आप MSME के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर के फंड भी प्राप्त कर सकते हैं.
पेपर बैग बनाने के लिए सामग्री
सबसे पहले पेपर बैग बनाने के लिए एक मशीन की आवश्यकता होती है मशीन के जरिए आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा पेपर बैग बना सकते हैं, इस मशीन को आप मार्केट से और ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. रॉ मटेरियल के लिए सफेद और रंगीन कलर में पेपर रोल, फ्लेक्सो कलर और पोलीमर स्टीरियो की जरूरत पड़ती हैं.
पेपर बैग और पेपर पैकेजिंग प्रोडक्ट के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग मुंबई और उनकी ब्रांच की ओर से ट्रेनिंग दी जाती है. इसी तरह की ट्रेनिंग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद और उसकी ब्रांच की ओर से भी बैग और पाउच के डिजाइन के लिए ट्रेनिंग दी जाती है . इसके अलावा सरकार की www.udyamimitra.in पर भी प्लास्टिक बैग बनाने की जानकारी उपलब्ध है जो इस व्यापार को शुरू करने में काफी मदद करता है.
अगर आप पेपर बैग यूनिट लगाना है तो आपको उसके लिए प्लांट और मशीनरी पर लगभग 14.65 लाख रुपए का खर्च करना होगा अगर आप घर से इस व्यापार को करना चाहते हैं तो आप एक मशीन से भी शुरू कर सकते हैं जिसकी कीमत चार से पांच लाख के लगभग होगा.
सम्बंधित : – अमीर बनने के बिजनेस
प्रॉफिट
किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले हमारे दिमाग में ये सवाल जरूर आता है कि प्रॉफिट कितना होगा, होगा भी की नहीं तो आपको बता दे एक मशीन एक मिनट में लगभग 60 बैग बनाती है आप हर एक बैग पर 10 पैसे प्रॉफिट कमा सकते हैं तो 60 बैग के हिसाब से देखा जाए तो आपको प्रति मिनट 6 रूपये का लाभ हो सकता है अगर आप सुचारू रूप से प्रोडक्शन और मार्केटिंग में तालमेल बैठा ले तो आप प्रति दिन 3000 के लगभग कमा सकता है और हर महीने 70 से 80 हजार घर बैठे कमा सकते हैं.
पेपर बैग व्यापार में आने वाले दिनों में काफी प्रॉफिट होने वाला है मॉल हो , दुकान हो, शो रूम हो सभी जगहों पर स्टाइलिश पेपर बैग की ही मांग ज्यादा है ऐसे में आप पेपर बैग बनाकर लाखों रूपये की आमदनी कर सकते हैं.
सम्बंधित : – मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी को सौपी रिलायंस रिटेल की कमान, क्या ईशा बखूबी निभा पाएंगी नई जिम्मेदारी