प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंशकालिक नौकरी का लालच देकर लोगों को ठगने वाली चीनी लिंक वाली कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की गई, जांच एजेंसी ने इस मुद्दे पर शामिल बेंगलुरू स्थित 12 संस्थाओं पर छापेमारी की और 5.85 करोड़ रुपये जब्त किए.
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का बयान
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने सोमवार को बयान जारी किया जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी की एजेंसी के मुताबिक बेंगलुरू स्थित 12 संस्थाओं पर अंशकालिक नौकरी धोखाधड़ी मामले में छापेमारी की गई, ईडी ने छापेमारी में धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)-2002 की धारा 17 के अनुसार 5.85 करोड़ रुपये जब्त किए. उन्होंने यह भी बताया कि चीन के लोगों द्वारा चलाई जा रही ये फर्जी कंपनियां भारत में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे.
जांच एजेंसी के द्वारा यह बताया गया कि यह संस्थान कीपशेयर (Keepsharer) नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर लोगों को मैसेज भेजकर ठगी कर रहे थे. ईडी के मुताबिक पहले कीपशेयर एप्लिकेशन डाउनलोड कर घर बैठे अंशकालिक नौकरी (पार्ट टाईम जॉब) के जरिए हजारों-लाखों कमाने का झांसा लोगों को दिया जा रहा था, परंतु इन कंपनियों का यह ठगी करने का एक जरिया था, जिसे लोगों को करोड़ों का घपला करने के बाद ऐप स्टोर से हटा लिया गया, यह चाइनीज कंपनी इस ऐप के जरिए लोगों से धोखाधड़ी कर रही थी. और उनसे पैसे कमा रही थी.