श्यामा तुलसी की खासियत इसकी पत्तियां अन्य तुलसी के पत्तों के मुकाबले मीठी होती है, साथ ही इस तुलसी का उपयोग पूजा पाठ में किया जाता है इसके साथ ही इससे घर में भी लगाने से सुख समृद्धि होती है. श्यामा तुलसी के पत्ते गहरे हरे या बैंगनी रंग के होते हैं तथा इसके तने भी बैगनी रंग के होते हैं.
श्यामा तुलसी के गुण
श्यामा तुलसी का उपयोग औषधीय के रूप में किया जाता है,साथ ही इसमें कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, शरीर में गैस को नष्ट करने, ट्यूमर नष्ट करने, शरीर से विषैले पदार्थों को नष्ट करने, तनाव दूर करने और सिर दर्द को दूर करने में सहायक होते हैं. इसके अतिरिक्त तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ट्यूबरक्लोसिस गुण भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं.
श्यामा तुलसी के यह गुण कई बीमारियों से राहत दिलाते हैं जैसे मलेरिया बुखार, कॉलरा, उलटी आना, कान का दर्द, फेफड़े के रोग जैसे ब्रोंकाइटिस, अस्थमा, डायबिटीज, ल्यूकोडर्मा, दांत का दर्द, कफ आदि.
श्यामा तुलसी के फायदे और उपयोग
श्यामा तुलसी के उपयोग के कई फायदे होते हैं, जिनमें से कुछ फायदा के बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है, जो इस प्रकार हैं:-
बुखार ठीक करे –
श्यामा तुलसी का काढ़ा बुखार को ठीक करने में बहुत ही फायदेमंद होता है, श्यामा तुलसी का कार्य के रूप में उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको तुलसी के 8-10 पत्तों को एक क्लास में लेकर उबालना होगा. उबल जाने पर इसमें थोड़ा गुड़ मिलाना होगा. और जब पानी आधा हो जाए तो उसे थोड़ा गुनगुना करके पी लेना है इससे आपको बुखार से जल्द ही राहत मिल जाएगी.
स्टैमिना (दमखम) और इम्युनिटी बढाये –
श्यामा तुलसी स्टेमिना बढ़ाने में काफी सहायक होती है. साथ ही श्यामा तुलसी मेटाबोलिज्म को सही बनाए रखने में भी मदद करती है, और श्यामा तुलसी ठंडी के मौसम में होने वाले रोग और इन्फेक्शन से भी बचाती है.
आँखों के लिए –
श्यामा तुलसी के पत्तों का रस पानी में मिलाकर उस पानी से आंखें धोने से आंखों की रोशनी तेज होती है.
महिलाओं के लिए श्याम तुलसी –
श्यामा तुलसी महिलाओं में होने वाले रोगों में भी बहुत फायदेमंद होती है, मासिक स्राव या पीरियड में ब्लड ज्यादा आने पर महिलाएं श्यामा तुलसी का सेवन करके इस समस्या से राहत पा सकती हैं, इसके लिए महिलाओं को तुलसी के पत्ते को पीसकर पानी में मिलाकर पीना होगा.
पेशाब की समस्या –
श्यामा तुलसी पेशाब से संबंधित रोगों में भी राहत दिलाने में सहायक होती है, जिन लोगों को पेशाब खुलकर नहीं आती हो, उन्हें श्यामा तुलसी के पत्तों के रस को पीना चाहिए इससे उन्हें राहत मिलेगी.
मानसिक तनाव और एलर्जी से राहत –
श्यामा तुलसी का रस पीने से सभी प्रकार की एलर्जी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है, तथा इसके रस को पीने से टेंशन, स्ट्रेस दूर होता है, और बदलते मौसम से होने वाली जुखाम भी ठीक हो जाती है.
बालों के लिए कृष्ण तुलसी –
अगर आपको बाल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है, तो श्यामा तुलसी के सहायता से आप इन समस्याओं से जल्द ही राहत पा सकते हैं, इसके लिए आपको श्यामा तुलसी के पत्तों की चटनी बनाकर बालों की जड़ों में लगाना होगा और आधे घंटे बाद उसे धूल देना होगा, ऐसा आपको हफ्ते में दो से तीन बार करना होगा. इससे आपको अवश्य ही बालों से संबंधित समस्याओं से राहत मिलेगी.
पेट के कीड़े –
पेट में कीड़े को नष्ट करने के लिए श्यामा तुलसी का उपयोग किया जाता है, इसके लिए श्यामा तुलसी के रस को और पुदीने के पत्ते के रस को मिलाकर पीने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं.
पथरी और स्किन के लिए –
श्यामा तुलसी के औषधीय गुण किडनी या ब्लैडर स्टोन, लिवर समस्या से भी राहत दिलाते हैं. साथ ही यह स्किन से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं से भी राहत दिलाते हैं, जैसे स्किन दर्द या खुजली आदि.
सम्बंधित : – घर में तुलसी के पौधे को लगाने के फायदे
श्यामा तुलसी का पौधा कैसे लगायें
श्यामा तुलसी का पौधा लगाने के लिए आपको एक गमले में मिट्टी लेकर उसमें बीज बोने होंगे, श्यामा तुलसी के बीज अंकुरित होने में थोड़ा अधिक समय लगता है, इसलिए आप धैर्य रखें. और अगर आप चाहे तो नर्सरी से भी श्यामा तुलसी का पौधा लाकर लगा सकते हैं.
इस बात का विशेष रूप से ध्यान दें कि जब तक गमले में बीज अंकुरित ना हो तब तक गमले को उस जगह रखें जहां धूप सीधे गमले पर ना लगे. साथ ही समय-समय पर गमले में पानी का छिड़काव भी करते रहे.
श्यामा तुलसी के पौधे को तैयार होने के लिए खुली धूप और उपजाऊ मिटटी की अत्यधिक आवश्यकता होती है. साथ ही अगर आप श्यामा तुलसी के पौधे को अच्छी तरह तैयार करना चाहते हैं, तो मिट्टी में आर्गेनिक खाद या गोबर की खाद को मिलाएं इससे आपके पौधे में घनी पत्तियाँ आयेंगी और बढ़त अच्छी होगी.
सम्बंधित : – सुबह-सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते सेवन से फायदे ही फायदे