ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का इंतजार हुआ खत्म. फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज मचा हुआ था. बता दें फिल्म 30 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. चलिए जानते हैं फिल्म की कहानी और उसके किरदारों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
ऋतिक ने लंबे समय के बाद किया कमबैक
आपको बता दें ऋतिक रोशन अपनी फिल्म विक्रम वेधा के साथ काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. ये फिल्म आर. माधवन की इसी नाम से आई तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है. 2017 में आई आर माधवन की तमिल फिल्म विक्रम वेधा काफी हिट फिल्म साबित हुई थी अब देखना है ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की हिंदी विक्रम वेधा दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाती है. अगर आप भी फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जाने से पहले जान लें फिल्म के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
सम्बंधित : – Brahmastra Review
वेधा बन ऋतिक ने जीता सभी का दिल
ऋतिक रोशन को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं जिस तरह इन दिनों हिंदी फिल्मों को बायकॉट करने का चलन चला हुआ है उसके बीच थोड़ा डर स्वाभाविक है. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में वेधा ( ऋतिक रोशन) एक खरनाक गैंस्टर के किरदार में हैं और विक्रम ( सैफ अली खान) एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा कर रहे हैं. ये फिल्म सच झूठ और झूठ सच की कहानी के आसपास घूमती है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के ऊपर यानि वेधा पर कई कत्ल के इल्जाम लगे होते हैं सैफ अली खान यानि विक्रम अपनी फोर्स के साथ वेधा को पकड़ने की प्लानिंग करते हैं तभी वेधा सरेंडर कर देता है ये भी उसकी योजना का एक हिस्सा होता है और पूछताछ के दौरान वेधा विक्रम को कई कहानियां सुनाता है और उसके जवाब मांगता है. मन में कई सवाल आते हैं की क्या वेधा अच्छा इंसान होता है क्या फिल्म का असली हीरो वेधा ही है, क्या उसकी और विक्रम की जिंदगी एक दूसरे से जुड़ी हुई है इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
सम्बंधित : – लाइगर फिल्म रिव्यु
निर्देशक गायत्री पुष्कर ने फिल्म में विक्रम बेताल वाली कहानी को दर्शाने की कोशिश की है. फिल्म में खतरनाक एक्शन सीन हैं और ऋतिक ने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है ऋतिक की एंट्री मानों फिल्म में जान डाल देती है. साथ ही सैफ अली खान ने भी अपने नवाबी स्टाइल में पुलिस ऑफिस के किरदार में दमदार लग रहे हैं. फिल्म का कलर पैलेट भी बहुत शानदार है पूरी फिल्में में आपको थीम्स से जुड़े शेड्स से जोड़े रखता है. ऋतिक और सैफ की सिनेमैटिक सीन को भी बढ़िया तरह से दिखाया है. फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अलावा राधिका आप्टे, रोहित सराफ और शारिब हासमी का भी किरदार फिल्म में अहम है. ऋतिक की ये फिल्म मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1’से क्लैश होने वाली है. दोनों फिल्में एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं अब ऐसे में देखना होगा की विक्रम वेधा और पोन्नियन सेल्वन 1′ में से दर्शकों का प्यार किसे ज्यादा मिलता है.