देश को मिला नया CDS देश की तीनों सेनाओं के संयुक्त सैन्य अधिकारी यानि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद पिछले साल दिसंबर में जनरल बिपिन रावत के शहीद होने के बाद से खाली था. अब रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नए CDS अनिल चौहान
भारत सरकार ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को अगले CDS यानि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर नियुक्त किया है. रिपोर्ट के मुताबिक अनिल चौहान भारत सरकार के सैन्य से जुडे़ मामलों के लिए सचिव के रूप में भी काम करेंगे. बता दें लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 40 सालों का अनुभव है. चलिए एक नजर डालते हैं अनिल चौहान के बारे में और उनके करियर से जुड़ी कुछ बातों पर.
कौन हैं नए CDS अनिल चौहान
देश के नए CDS अनिल चौहान PVSM, UYSM, AVSM, SM और VSM भारतीय सेना में एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल ऑफिसर है, जिन्होंने अपने करियर के 40 सालों मे सेना के कई कमान संभाले हैं. चौहान का जन्म 18 मई 1961 को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ था यह गड़वाल के राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अनिल चौहान के माता पिता चाहते थें उनका बेटा बड़ा होकर इंजिनियर बने लेकिन इनके सपने कुछ और ही थें चौहान सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते थें. इन्होंने कलकत्ता के केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की है , राष्ट्रीय रक्षा अकैडमी खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकैडमी देहरादून के स्टूडेंट रह चुके हैं. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पूर्व कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं, उस दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवाद में काफी कमी देखी गई थी. इन्हें उग्रवाद के खिलाफ अभियानों का बहुत अनुभव रहा है. अनिल चौहान भारतीय सेना के DGMO पर भी कार्यरत रह चुके हैं उन्होंने भारतीय सेना के विभिन्न पदों को संभाला है.
CDS अनिल चौहान कई मेडल से सम्मानित
अनिल चौहान को परम विशिष्ट सेवा मेडल उत्तम युद्ध सेवा मेडल और सेना मेडल जैसे कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है. चौहान बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक से जुडे़ हुए थें साथ ही पूर्वी कमान ने चौहान के नेतृत्व में भारत चीन सीमा पर देश के हितों की सुरक्षा के लिए अपनी बहादुरी दिखाई थी. अनिल चौहान को 40 साल का सेना के कामों का अनुभव है. वे 2021 को ईस्टर्न कमान के कमांडर से रिटायर्ड हुए थें. और अब इन्हें सरकार ने देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के पद पर नियुक्त करने का ऐलान किया है.
अनिल चौहान को 40 सालों का सैनिक कार्यों का अनुभव है जिसे कोई छोटा मोटा अनुभव नहीं माना जाएगा अब चौहान से आशा की जा रही है कि वे सेना के CDS पद पर तैनात होकर सरकार के साथ मिलकर देश के हितों की सुरक्षा के लिए सही समय पर सही कदम उठाएंगे.
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी और कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट जरुर करें, ऐसी ताजी तरीन खबरों के लिए बने रहिए नव जगत के साथ.