रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए छह महीने हो चुके हैं. लेकिन दोनों देश पीछे हटने को तैयार नहीं. जब युद्ध शुरू हुआ तब लगा था. रूस जैसे ताकतवर देश के सामने यूक्रेन ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाएगा और ऐसे कई मौके आए जब रूस यूक्रेन पर भारी पड़ता नजर आया. लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं. इस युद्ध में अब टर्निंग प्वाइंट आने लगा है. चलिए आप को बताते हैं, कि कैसे यूक्रेन रूस के सामने एक कमजोर देश नहीं बल्कि एक ताकतवर देश के रूप में उभरकर सामने आ रहा है. और कैसे रूसी सेना को यूक्रेन की सेना कई इलाकों से खदेड़ने में कामयाब हुई है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में अब यूक्रेन का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है. यूक्रेन का दावा है, कि कई इलाके रूस सैनिकों के कब्जे से छुड़ा लिए गए हैं. यूक्रेन सेना का कहना है, कि अब तक एक हजार वर्ग मील से अधिक जमीन रूस के कब्जे से छुड़ा लिया गया है. हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना कि यूक्रेन सेना धीरे धीरे आगे बढ़कर यूक्रेन को रूस सेना से आजाद करा रही है.
ऐसी कई तस्वीरें सामने आई जिसमें रूसी सेना के टैंकरों पर अब यूक्रेन का कब्जा है. रूसी सेना को अपने टैंकर छोड़ उन इलाकों से पीछे हटना पड़ा. यूक्रेन के इज्युम शहर पर कब्जा कर रुसी सैनिकों ने उसे अपना गढ़ बना लिया था, लेकिन यूक्रेन के सैनिकों ने अपने इज्युम शहर को रुसी सैनिकों से आजाद करा लिया है. यूक्रेन सेना की इस सफलता पर वहां के रहने वाले लोग काफी खुश हैं, और यूक्रेनी सेना का विजेता की तरह स्वागत कर रहे हैं. इसे देख तो यही लग रहा है, की अब यूक्रेन सेना रूस पर भारी पड़ने लगी है. तो वहीं दूसरी तरफ रूस का कहना है, कि यूक्रेन झुठी अफवाह फैला रहा है. अब भी रूसी सेना का दबदबा यूक्रेन पर बना हुआ है.
बता दें 24 फरवरी 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ था, जो अब तक जारी हैं. इस युद्ध में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी और लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा. अरबों डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ और जाने कितना और होगा. लेकिन इसके बावजूद दोनों देश पीछे हटने को राजी नहीं हैं.
सम्बंधित : – जानिए किन देशों के पास कितने हैं विमान वाहक युद्धपोत
जानकारों का मानना है, कि पुतिन ने यूक्रेन को हल्के में लिया. रूस जैसे पावर फुल देश के आगे इतने महीनों तक टिके रहना कोई आसान काम नहीं, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेस्की चट्टान की तरह रुस के आगे खड़े हैं, और इतनी तबाही के बाद भी युद्ध से अपने कदम पीछे हटाने को तैयार नहीं है.
गौरतलब है, कि पिछले छह महीनों से यूक्रेन में तबाही जारी है. भले ही यूक्रेन ने अपने कई इलाके रूस सेना से छुड़ा लिए हो, लेकिन यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दूर की योजना बनाई है. इस युद्ध को रूस इतनी आसानी से खत्म नहीं होने देगा. रूस का तेवर देख यही लग रहा है कि ये युद्ध और आगे जाएगा. अब आने वाले दिनों में देखना होगा, कि जेलेस्की के इस काउंटर अटैक के बाद पुतिन आगे क्या रणनीति अपनाते हैं. और ये युद्ध किस मोड़ पर आकर खत्म होता है.